अटल विश्व विद्यालय में पीएचडी पर कार्यशाला : अध्यक्ष, प्राचार्य, विभागीय शोध समीति और शौध निर्देशको के लिए आयोजन
अटल विश्व विद्यालय में पीएचडी पर कार्यशाला : अध्यक्ष, प्राचार्य, विभागीय शोध समीति और शौध निर्देशको के लिए आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जुलाई 2022
बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर में पीएचडी पर अध्यक्ष, प्राचार्य, विभागीय शोध समीति और शौध निर्देशको के लिए कार्यशाला का आयोजन विश्व विद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में विश्व विद्यालय के अकादमिक विभाग द्वारा आयोजित हुआ जिसमें वक्ता के रूप में डा यु के श्रीवास्तव, डॉ डी के श्रीवास्तव अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता और उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव रहें।
डा यु के श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में शोध निर्देशको को शोध कराते समय रखने वाली सावधानी पर अपनी बात रखी और कहा कि यदि गाइड सही मार्गदर्शन करें तो शोधार्थी का कार्य आसान हो जाता है।डा डी के श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में यह स्पष्ट किया कि शोध के नियमों पर बारिकी से ध्यान देने की आवश्यकता है तभी शोधार्थी के शोध वैज्ञानिक और तार्किक होगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा एच एस होता सर ने शोध समीति के सदस्यों को शोध केन्द्र और विश्व विद्यालय के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने,शोध निर्देशक को शोधार्थी के शोध विषय से संबंधित विषय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पत्रिका पर रिसर्च पेपर प्रकाशित करने पर बल दिया। उपकुलसचिव श्रीमती नेहा यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए इस कार्यशाला के आयोजन और उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में चर्चा और प्रश्नोत्तरी भी हूई जिसमें शोध निर्देशको ने पीएचडी से संबंधित शंका समाधान किया। इस कार्यशाला में प्रोफेसर आर एस खेर, डा आर के वर्मा,डा संजय सिंह, डा किरण बाजपेई, प्रशांत गोबापुरकर, डी एन शर्मा, जया चावला, राजेश शुक्ला, प्रोफेसर कलाधर,डा सीमा बेरोलकर,डा पूजा पांडेय सहित अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर से संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य और शोध निर्देशक उपस्थित थे