नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने भेंट मुलाक़ात में सरकंडा और दयालबंद की समस्या सुनी ,निराकरण के दिए निर्देश : नगर निगम , स्मार्ट सिटी, राजस्व और पोलिस विभाग के अधिकारी थे साथ

0
IMG-20220714-WA0043

नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने भेंट मुलाक़ात में सरकंडा और दयालबंद की समस्या सुनी ,निराकरण के दिए निर्देश : नगर निगम , स्मार्ट सिटी, राजस्व और पोलिस विभाग के अधिकारी थे साथ

भुवन वर्मा बिलासपुर 14 जुलाई 2022

जलभराव, बेज़ा क़ब्ज़ा,साफ़ सफ़ाई, पानी निकासी और रोड गड्ढे प्रमुख समस्या थे

शहर विधायक शैलेष पांडेय ने जनता से भेंट मुलाक़ात कर समस्याओं को सुना। पहले चरण में बंधवापारा सरकंडा और दयालबँद क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु आज विधायक शैलेष पांडेय ने क्षेत्र के नागरिकों के साथ समस्याओं की जानकारी हेतु संवाद किया और नगर निगम जोन कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों को पानी भराव की समस्या का तत्काल निराकरण करने निर्देश दिये।

इस दौरान दयालबँद के प्राचीनतम शाला मे गंदगी देख विधायक ने नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और स्थाई निराकरण हेतु कहा। एवं बंधवापारा सरकंडा में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पार्षद जुगल गोयल, एल्डरमैन सुबोध केशरी, कमल नरसिंह, बलविंद्र सिंह, भरत जुरीयानी ,करम गोरख, सीता कश्यप, उर्वशी शर्मा, संजय सोनी, राजकुमार यादव,पिंकू पांडे, सूर्यमणि तिवारी, आशा सिंह, अनुराधा राव, अशोक दुबे, सुदेश दुबे, अबदुल्ला, उमेश वर्मा , नवीन गोयल, शाश्वत तिवारी ,सुमित उपाध्याय, शुभम, उमेश आयुष ठाकुर सहित बडी सँख्या मे नगरवासी शामिल थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed