अनाथ गायों के सेवक अविनाश कौशिक गौ सेवा के क्षेत्र में कर रहे अनुकरणीय कार्य : उनका सहयोग कर पुनीत कार्य के सहभागी बने
अनाथ गायों के सेवक अविनाश कौशिक गौ सेवा के क्षेत्र में कर रहे अनुकरणीय कार्य : उनका सहयोग कर पुनीत कार्य के सहभागी बने
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 जुलाई 2022
बिलासपुर । अविनाश कौशिक, गौ सेवक का पर्याय तिफरा, बिलासपुर के निवासी हैं और इनकी मोटरसाइकिल गेरेज की दुकान शारदा चौक परसदा चौक पर स्थित है। कौशिक जी विगत 5 वर्षों से बिलासपुर रायपुर हाईवे में वाहनों से घायल पशुओं को शारदा मंदिर के बगल में स्थित शनि मंदिर में रखकर उनका स्वतः इलाज करते हैं । साथ ही उनके लिए चारे पानी की व्यवस्था कर उनकी सेवा करते आ रहे हैं। उनके द्वारा यह पुण्य कार्य बिना किसी सामाजिक संगठन या शासन के आर्थिक सहयोग से निरंतर रूप से किया जा रहा है ,जो कि वन्दनीय है। बरसात के समय पशुओं के सड़क पर बैठने के कारण दुर्घटनायें बढ़ जाती है। गौ सेवा गांव माता के लिए यह पुनीत कार्य में आइए हम सब मिलकर सहयोग कर पुण्य के भागीदार बने । निवेदन है कि कौशिक जी को इलाज के लिए दवा और चारे की व्यवस्था कर उनको इस पुण्य कार्य के लिये प्रोत्साहित करे ।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!