आम नागरिकों का पुलिस एवं प्रशासन पर विश्वास कायम रहें – कलेक्टर
आम नागरिकों का पुलिस एवं प्रशासन पर विश्वास कायम रहें – कलेक्टर
भुवन वर्मा बिलासपुर 05 जुलाई 2022
कलेक्टर ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
बिलासपुर /कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल ने आज कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को एक-दूसरे से सतत् सम्पर्क बनाये रखने तथा समन्वय से कार्य करने कहा। आम नागरिकों को किसी भी स्थिति में किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं पर्व आदि अवसर पर कानून व्यवस्था कायम रहे, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने असमाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं सूचना तंत्र प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि आम नागरिकों का पुलिस एवं प्रशासन पर विश्वास बना रहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयश्री जैन, एडीएम श्री राम अघारी कुरुवंशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप एवं सभी एसडीएम सहित मौजूद थे।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.