आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बंद- नुक्कड़ सभा कर कपड़े के कैरी बैग का किया गया वितरण: डॉ एल सी मढ़रिया , डॉ विनोद तिवारी सहित हरीहर ऑक्सीजोन के सदस्यों का अभिनव प्रयास

1
Screenshot_20220701-133358

आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बंद- नुक्कड़ सभा कर कपड़े के कैरी बैग का किया गया वितरण: डॉ एल सी मढ़रिया , डॉ विनोद तिवारी सहित – हरीहर ऑक्सीजोन के सदस्यों का अभिनव प्रयास

भुवन वर्मा बिलासपुर 1 जुलाई 2022

बिलासपुर ,1 जुलाई 2022 को सुबह बृहस्पति बाजार , बी आर यादव उद्यान के सामने ,नुक्कड़ सभा कर सिंगल यूज़ पॉलिथीन बैग के दुष्परिणाम एवं उसके बहिष्कार के संकल्प साथ कैरी बैग वितरण किया गया। विदित हो कि आज से भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादों पर बैन लगा दी है । अब बाजारों में उपयोग नहीं किए जा सकते और ना ही इसका निर्माण होगा अतः हम सबको कपड़ों की बैग सामानों के लाने ले जाने के लिए आदत में लानी होगी । इन्हीं विचारों को लेकर आज हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण संगठन द्वारा नुक्कड़ सभा के साथ कैरी बैग वितरण पखवाड़ा का प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि डॉक्टर एल सी मडरिया ,डॉ विनोद तिवारी एवम जागरूक नागरिक सहित हरिहर ऑक्सीजन के समस्त पदाधिकारी गण विशेष रूप से उपस्थित थे । उक्त अवसर पर लोगों में जागरूकता सिंगल यूज पॉलीथिन के बहिष्कार पर एवं उससे होने वाले दुष्परिणाम पर डॉ विनोद तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पर्यावरण व गायों और हम सब के लिए बेहद घातक है । संकल्प लें इस पॉलीथिन का उपयोग नही करेंगे । वही डॉक्टर एल सी मड्डरिया ने कपड़े की थैली की महत्ता और पॉलिथीन हमारे प्राण वायु पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो चुका है, भूमि बंजर हो रही है । आइए संकल्प लें पॉलीथिन का उपयोग किसी रूप में हम उपयोग नहीं करेंगे ।

इससे पूर्व आज डॉक्टर डे पर अतिथि चिकित्सकों का पुष्प गुच्छ से समिति के सदस्यों द्वारा अभिनंदन स्वागत किया गया । उपरांत अतिथियों सहित डॉ शंकर यादव ,भुवन वर्मा ,किशोर दुबे ,तारा साहू ,गोरेलाल कश्यप, आर के तावडकर, पवन सोनी, राजेश गुप्ता, मोहित श्रीवास,गनेश भाई ,भरत देवांगन ने बृहस्पति बाजार से प्रताप चौक के बीच बाजार में आने जाने वाले लोगों व सब्जी खरीदने वालों को कपड़े की थैली जागरूक करते हुए संकल्प के साथ वितरण किए ।

उक्त अवसर पर हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण समिति बिलासपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे ।


About The Author

1 thought on “आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बंद- नुक्कड़ सभा कर कपड़े के कैरी बैग का किया गया वितरण: डॉ एल सी मढ़रिया , डॉ विनोद तिवारी सहित हरीहर ऑक्सीजोन के सदस्यों का अभिनव प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *