जगतगुरु शंकराचार्य जी के ८० वें प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम : भाटापारा में हुआ आयोजित प्रदेश भर से जुटे भक्तगण
जगतगुरु शंकराचार्य जी के ८० वें प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम : भाटापारा में हुआ आयोजित प्रदेश भर से जुटे भक्तगण
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जून 2022
भाठापारा । जगतगुरु शंकराचार्य जी के ८० वे प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के भाटापारा क्षेत्र में आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के कोने कोने से आए सभी भक्तों ने दर्शन लेकर गुरुदेव से आशीर्वाद लिया।इस कार्यक्रम में सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण और सम्मानीय माताएँ बहने वरिष्ठ जन और युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे और आदित्य वाहिनी ,आनंद वाहिनी ,पीठ परिषद के सभी सम्मानीय पदाधिकारी भी उपस्तिथ थे।
गुरुदेव के प्राकट्य उत्सव में देश और प्रदेश के सभी सम्मानीय जनो ने और छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल महोदया अनुसुइया उईके व मुख्यमंत्री भूपेश ने अपनी शुभकामना प्रेषित किया। बिलासपुर से विधायक शैलेश पांडेय संदीप पांडेय विवेक बाजपेई चंद्रचूर्ण त्रिपाठी ईश्वर पाठक सहित अनेक सदस्य आदित्यवानी आनंद वाहिनी व पीठ परिषद से सदशयगन शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किए ।