जी मैंस ऑनलाइन इंट्रेन्स एग्जाम: प्रश्न पत्र पूरा नहीं दिखने की आ रही शिकायत, बच्चों एवं अभिभावकों में काफी आक्रोश – दुबारा अवसर की मांग
जी मैंस ऑनलाइन इंट्रेन्स एग्जाम: प्रश्न पत्र पूरा नहीं दिखने की आ रही शिकायत बच्चों एवं अभिभावकों में काफी आक्रोश – दुबारा अवसर की मांग
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जून 2022
बिलासपुर । देश भर में जी मैंस ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम 23 से 29 जून तक चल रहा है । जिसमें इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पूरे देश में अलग अलग सेंटर बनाया गया है । जहां ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम चल रही है देश भर के करीब १० लाख बच्चे इस एग्जाम को आन लाईन दे रहे हैं। बिलासपुर के चौकसे कॉलेज सहित अनेक संस्थाओं को सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में कल से ही प्रश्न पत्र पूरा नहीं दिखने की शिकायत आ रही है। आज बच्चों ने बहुत हंगामा मचाया। 2-3 साल से बच्चे इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें पूरा प्रश्न ऑनलाइन में नही खुल रहा है । शासन प्रशासन को इस को गंभीरता से लेते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संज्ञान में ले और इन बच्चों को दोबारा अवसर प्रदान करें । बच्चों के परिजनों ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए शासन प्रशासन से संज्ञान लेकर जीन बच्चों को परेशानी आई उनका एग्जाम दुबारा कराए।