विश्व योग दिवस पर : राजनांदगांव जिले के योग कार्यशाला में मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह – योग से जीवन में आती है, सकारात्मक योग शक्ति
विश्व योग दिवस पर : राजनांदगांव जिले के योग कार्यशाला में मुख्य अतिथि रहे छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह – योग से जीवन में आती है, सकारात्मक योग शक्ति
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2022



8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के कृषि उपज मंडी में मंगलवार की सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह ठाकुर का स्वागत, भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के फोटो पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित के साथ राज्यगीत गाया गया। ततपश्चात योग प्रशिक्षकों तथा योगाचार्य के मार्गदर्शन में लगभग 8 सौ से अधिक प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भुजंगासन जैसे अनेक आसनों और ध्यान का अभ्यास किया गया। योगाभ्यास समारोह में वरिष्ठ नागरिक दिव्यांगजन जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा कि योग से जीवन में सकारात्मक आती है, योग शक्ति है:- आत्मविश्वास जागृत करने के लिए। योग को हमें अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। समाज के लिए कुछ करना ही मनुष्य जीवन की सार्थकता है। इस भाग-दौड़ भरी जीवन शैली में योग आसन व प्राणायाम शरीर को स्वस्थ और मजबूत रखने में सहायता करती है। हम प्रयासरत हैं कि प्रदेश के सभी स्कूलों में नियमित योग कक्षा शुरू हो, क्यो की नियमित योगाभ्यास से बच्चों में एकाग्रता तथा बुद्धि तेज गति से विकास होता है। योग को नियमित योगाभ्यास के साथ-साथ रोजगार का भी साधन हो यह कोशिश हमारी सरकार कर रही है। वर्तमान में आयुष मंत्रालय व योग आयोग द्वारा प्रदेश के सभी वैलनेस सेंटर में नियमित योगाभ्यास हेतु योग प्रशिक्षक की भर्ती की तैयारी कर रही है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगाभ्यास के लिए राजनांदगांव कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे, एसडीएम अरुण वर्मा, कार्यक्रम संचालिका श्रीमती साधना तिवारी, पतंजलि योगपीठ से हेमंत तिवारी, संतुराम साहू, श्रीमती संध्या तिवारी, श्रीमती सुषमा गुप्ता, संगीत मोइत्रा व सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी व स्कूल के प्यारे-प्यारे बच्चे, पत्रकार बंधु एवं वरिष्ठ जन उपस्थित हुए।

About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.