सी.एस.वी.टी.यु में इन्वेंशन टू इनोवेशन टॉपिक पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
सी.एस.वी.टी.यु में इन्वेंशन टू इनोवेशन टॉपिक पर एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2022
भिलाई । सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन इंस्टिट्यूट इनोवेशन कौंसिल, सी.एस.वी.टी.यु द्वारा किया गया | मुख्य स्पीकर डॉ. ऋषिकेश पांडेय सीनियर साइंटिस्ट, साइटोवेरिस, USA एवं एसोसिएट प्रोफेसर कनेक्टिकट USA थे | डॉ. ऋषिकेश ने पी. एच. डी. की उपाधि भारत के उत्कृष्ट संसथान IISC बैंगलोर से एवं पोस्टडॉक्टोरल की उपाधि MIT , USA से प्राप्त की है | कार्यक्रम के प्रारंभ में निर्देशक महोदय ने स्वागत उद्बोधन किया | चर्चा के दौरान डॉ. ऋषिकेश द्वारा सरल शब्दों में इन्वेंशन एवं के इनोवेशन के बीच के महीन अंतर को समझाया गया | इस बात पर जोर दिया गया की, बिना फाइनेंसियल आस्पेक्ट के कोई भी इन्वेंशन निरर्थक है | सोशल बेनिफिट से ही इनोवेशन सार्थक होगा | साथ ही डिज़ाइन थिंकिंग और इससे होने वाले लाभ पर उदहारण के साथ चर्चा की गयी |
कार्यक्रम के पश्चात सभी रिसर्च स्कॉलर्स, शिक्षकों एवं निर्देशक महोदय की साझा मीटिंग का आयोजन किया गया | इस मीटिंग में डॉ आर ऐन पटेल (प्रोफेसर NIT रायपुर) एवं डॉ. सौरभ गुप्ता (प्रोफेसर NIT रायपुर) भी शामिल रहे | मीटिंग में चर्चा की विषय, रिसर्च ग्रांट लाना, प्रपोजल तैयार करना एवं रिसर्च पेपर्स की गुणवत्ता बढ़ने जैसे जरूरी चीज़ों पे चर्चा की गयी | अंत में डॉ. ऋषिकेश का आश्वासन प्राप्त हुआ की भविष्य के प्रोपोज़ल्स एवं इन्क्यूबेशन में डॉ. ऋषिकेश का परस्पर सहयोग सी.एस.वी.टी.यु एवं फैकल्टी मेमेबर्स को मिलता रहेगा | कार्यक्रम का संचालन डॉ शर्मिष्ठा फैकल्टी बायोमेडिकल द्वारा किया गया |