दिल्ली में कांग्रेस का संग्राम जारी : पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम गिरफ्तार – स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय को रखे हैं बसंत कुंज थाना में
दिल्ली में कांग्रेस का संग्राम जारी : पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम गिरफ्तार – स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय को रखे हैं बसंत कुंज थाना में
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2022
दिल्ली । राहुल के समर्थन में 5वें दिन भी प्रदर्शन जारी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा विधायक शैलेश पांडेय सहित अनेक विधायक को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने में सांसद शक्ति सिंह और पंजाब के सांसद और विधायक शैलेश पाण्डेय भी थाने में गिरफ्तार कर रखा गया है ।। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी अरेस्ट किया गया । छत्तीसगढ़ के मंत्री विधायक एवं सांसदों को थाना बसंत कुंज दिल्ली में लाया गया है ।
उधर ज्ञात राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ED से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का संग्राम पांचवे दिन भी तेज हो गया है। ED के दफ्तर में राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड केस के बारे में पूछताछ जारी है। वहीं कांग्रेस मुख्यालय से ED कार्यालय की ओर प्रदर्शन करने जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुलिस ने रोक लिया है। मुख्यमंत्री सड़क पर बैठकर धरना दे रहे हैं।