नगरसैनिकों द्वारा विश्वयोग दिवस पर योग का कार्यक्रम : डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट एवं जिला अग्निशमन अधिकारी एवं महिला / पुरुष नगर सैनिकों ने उत्साह के साथ हुये शामिल

0
C89896B6-D4F5-4D63-8D5D-7CD42FFCAAD0

नगरसैनिकों द्वारा विश्वयोग दिवस पर योग का कार्यक्रम : डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट एवं जिला अग्निशमन अधिकारी एवं महिला / पुरुष नगर सैनिकों ने उत्साह के साथ हुये शामिल

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2022

बिलासपुर । विश्व योग दिवस के अवसर पर होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम में परिपेक्ष्य में कुदुदण्ड स्थित होमगार्ड लाईन परिसर में सुरेश कुमार ठाकुर प्रभारी डिवीजनल कमाण्डेन्ट एवं संचालक एसडीआरएफ प्रशिक्षण केन्द्र परसदा (डी.आई.जी.) के निर्देश पर जिला कमाण्डेन्ट एवं अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के योग विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं के माध्यम से होमगार्ड के जवानों, एसडीआरएफ तथा अग्निशमन के कर्मचारियों को योग प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय दि. 13. से 15 जून.2022 तक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।

तदुपरान्त आज दिनाँक 21.जून 2022 को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रातः निर्धारित समय पर डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट एवं जिला अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर योग कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।

योग के दौरान डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट एवं जिला अग्निशमन अधिकारी के अतिरिक्त सेवानिवृत्त कम्पनी कमाण्डर दिलेश्वर प्रसाद राठौर एवं महिला / पुरुष नगरसैनिकों ने अतिउत्साह के साथ भाग लिया। तदुपरान्त कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षक छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर समापन की घोषणा जिला सेनानी अशोक कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

उक्क्त जानकारी अशोक वर्मा जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नगरसेना, बिलासपुर ने दी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed