दिल्ली में कांग्रेस का संग्राम: कांग्रेस मुख्यालय से ईडी कार्यालय की ओर पैदल निकले मुख्यमंत्री भूपेश को पुलिस ने रोका: स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय गिरफ्तार

0
IMG-20220621-WA0045

दिल्ली में कांग्रेस का संग्राम: कांग्रेस मुख्यालय से ईडी कार्यालय की ओर पैदल निकले मुख्यमंत्री भूपेश को पुलिस ने रोका: स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय गिरफ्तार

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2022

दिल्ली । राहुल के समर्थन में 5वें दिन भी प्रदर्शन जारी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा विधायक शैलेश पांडेय सहित अनेक विधायक को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने में सांसद शक्ति सिंह और पंजाब के सांसद और विधायक शैलेश पाण्डेय भी थाने में गिरफ्तार कर रखा गया है ।। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को भी अरेस्ट किया गया । छत्तीसगढ़ के मंत्री विधायक एवं सांसदों को
थाना बसंत कुंज दिल्ली में लाया गया है ।

उधर ज्ञात राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ED से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का संग्राम पांचवे दिन भी तेज हो गया है। ED के दफ्तर में राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड केस के बारे में पूछताछ जारी है। वहीं कांग्रेस मुख्यालय से ED कार्यालय की ओर प्रदर्शन करने जा रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुलिस ने रोक लिया है। मुख्यमंत्री सड़क पर बैठकर धरना दे रहे हैं।

विधायक शैलेश पांडे को गिरफ्तार कर थाना ले जाते हुए दिल्ली पुलिस….

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार सुबह 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अग्निपथ योजना एवं ED की कार्रवाई को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की। तय हुआ कि सभी नेता-कार्यकर्ता आज भी ED कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताएं। युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस के जत्थों ने अलग-अलग बैठक कर रणनीति तय की। उसके बाद सभी लोग अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर ED दफ्तर की ओर पैदल निकले। थोड़ी ही दूर पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड लगाकर रोक लिया। पुलिस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी रोक लिया। उसके बाद मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्री-विधायक सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

प्रदर्शन के लिए निकलने से पहले मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की।

छत्तीसगढ़ के विधायक दिल्ली जाने लगे हैं कांग्रेस ने देश भर के अपने सभी सांसदों-विधायकों को दिल्ली बुलाया है। सुबह मंत्री अमरजीत भगत, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय सहित दर्जन भर विधायक वहां पहुंच गए हैं। कुछ लोग दोपहर की उड़ान से रवाना हुए हैं। दूर-दराज के विधायक भी शाम तक रायपुर पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 71 विधायक हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed