अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शिव मंदिर विद्यानगर में संयुक्त रुप से योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शिव मंदिर विद्यानगर में संयुक्त रुप से योगाभ्यास
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2022
बिलासपुर । केशरवानी वैश्य समाज कल्याण समिति एवं भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 18 विद्यानगर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शिव मंदिर विद्यानगर में संयुक्त रुप से योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया योग गुरु के रूप में श्री बारी दत्त विश्वास जी के द्वारा योगाभ्यास कराया गया श्री विश्वास जी का स्वागत छत्तीसगढ़ प्रदेश केसरवानी सभा के अध्यक्ष अशोक केसरवानी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अमरजीत दुआ, केशरवानी समाज नगर के अध्यक्ष धीरेंद्र केसरवानी महिला समिति नगर के अध्यक्ष संगीता केसरवानी के द्वारा उसको पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया आज के योगाभ्यास मैं अशोक मनीषा केसरवानी, विजय अनीता केसरवानी, धीरेंद्र नीता केसरवानी, राजेश संगीता केसरवानी, हेमंत रिचा केसरवानी, अनिल संगीता केसरवानी, ओंकार ललिता केसरवानी, वसंत वर्षा केसरवानी, राकेश रंजीता केसरवानी, राज कपूर गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, जवाहर लाल गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, आरती दीवान, ज्योति गुप्ता, नीलम गुप्ता हरेंद्र तिवारी, गणेश रजक, केदार खत्री,सहित सदस्य गण उपस्थित थे.अंत में फलाहार का वितरण किया गया। उक्क्त जानकारी हेमन्त केशरवानी, सचिव केशरवानी समिति बिलासपुर ने दी ।