दीपक कुमार साहू डाकट्रेट उपाधि से सम्मानित: रविशंकर विश्वविद्यालय के रसायन विभाग से डा. जे.के. रॉय के निर्देशन एवम प्रो. एम.के. रॉय के सहनिर्देशन में

0
IMG-20220621-WA0022

दीपक कुमार साहू डाकट्रेट उपाधि से सम्मानित: रविशंकर विश्वविद्यालय के रसायन विभाग से डा. जे.के. रॉय के निर्देशन एवम प्रो. एम.के. रॉय के सहनिर्देशन में

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2022

रायपुर । दीपक कुमार साहू ग्राम नेवतारा, ब्लॉक बेरला, जिला बेमेतरा के निवासी हैं, जिन्होंने प रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के रसायन विभाग से डा. जे.के. रॉय के निर्देशन एवम प्रो. एम.के. रॉय के सहनिर्देशन में
“Analytical study of some pesticides in various environmental sample” पर शोध कार्य संपन्न किए एवम डाकट्रेट की उपाधि हासिल किये हैं ।

इसी के साथ अब उन्हें डा दीपक कुमार साहू के नाम से जाना जाएगा, परिजनों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक कामना करते हुए सहृदय हार्दिक बधाई दिए हैं । वही श्रीमति पुष्पा नायक व्याख्या शा. उ. मा. वि. कडरका सहित इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं बधाई प्रेषित किए हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed