सीवीआरयू की एनसीसी कैडेट्स को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड : इस वर्ष बेस्ट कैडेट्स का वार्ड भूमिका साहू को
सीवीआरयू की एनसीसी कैडेट्स को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड : इस वर्ष बेस्ट कैडेट्स का वार्ड भूमिका साहू को
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जून 2022
बिलासपुर। डॉ सी वी रामन विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई की कैडेट भूमिका साहू को बेस्ट कैडेट अवार्ड प्रदान किया गया है । एनसीसी ग्रुप कमांडेंट ब्रिगेडियर एके दास द्वारा प्रदत एवं कर्नल सतीश गुप्ता के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एनसीसी सातवीं सीजी बटालियन के संजीव राय एवं सूबेदार मेजर रंजीत सिंह द्वारा आज विश्वविद्यालय में प्रदान किया गया । इस अवसर पर डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का अवार्ड भी प्रदान किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय में एनसीसी की एक इकाई है । जिसमें कुल 80 कैंडिडेट कैडेट्स हैं, उनके व्यक्तित्व, लग्न शीलता, अनुशासन, और अन्य सभी मापदंडों के अनुसार बेस्ट कैडेट चुना जाता है। इस वर्ष यह बेस्ट कैडेट्स का वार्ड भूमिका साहू को प्रदान किया गया है । साथ ही साथ इस विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का अवार्ड प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस के विद्यार्थी सहित सभी क्षेत्रों के सुबह में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । बीते वर्ष बेस्ट कैडेट्स अवार्ड गोविंद सिंह को प्रदान किया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसे अवार्ड से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है, साथ ही कैडेट्स के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी होती है। जिससे कि वह अपने आप को और भी बेहतर और निखार कर सामने ला सकते हैं । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजीव राय 7 सीसी बटालियन ,सूबेदार मेजर रंजीत सिंह, विश्वविद्यालय से डॉक्टर जय शंकर यादव, संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।