अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय सर्किल कबड्डी का उद्घाटन आज शासकीय राघवेंद्र विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में

0

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय सर्किल कबड्डी का उद्घाटन आज शासकीय राघवेंद्र विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 जून 2022

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय सर्किल कबड्डी का उद्घाटन आज शासकीय राघवेंद्र विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधानसभा के सांसद अरुण साउथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ विवेक बाजपेई थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई कार्यक्रम के उद्घाटन भाषण देते हुए कुलसचिव डॉक्टर सुधीर शर्मा ने कहा ही इस विकट परिस्थिति में भी हम इस आयोजन को कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के आयोजन करके हम भविष्य में होने वाले अन्य खेल प्रतियोगिता के लिए मील का पत्थर साबित होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ चिका बाजपेई खिलाड़ियों को खेल के अनुशासन खिलाड़ियों को अन्य विधाओं से ऊंचा बताया वही कुलपति महोदय अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई जी ने किस कठिन परिस्थिति में इस सर्किल कबड्डी को विश्वविद्यालय ने चुनौती के तौर पर स्वीकार करके इस आयोजन को कराने का जिम्मा दिया और हर स्थिति में इस आयोजन को सफल बनाने का प्रण लिया उन्होंने समस्त क्रीड अधिकारियों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी जिन्होंने इस कठिन परिस्थिति में इस आयोजन को कराने का साथ दिया।

वही बिलासपुर संभाग के सांसद अरुण शा व जी ने जीने खिलाड़ियों को अनुशासन प्रतिबद्धता एवं खेल भावना से इस सर्किल कबड्डी को खेलने की बात कही तथा इसे लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास देने की बात वही आभार प्रदर्शन संचालक शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर सौमित्र तिवारी ने दिया कही निम्न विश्वविद्यालयों की टीम के नाम इस प्रकार है गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार हरियाणा गोंडवाना यूनिवर्सिटी गढ़चिरौली चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ प्रयागराज सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा तथा मेजबान टीम अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की टीम भी उपस्थित थी इस अवसर पर विश्व विद्यालय परिवार छात्र कल्याण अधिष्ठाता एच आर होता विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कमलेश उपस्थित थे तथा विभिन्न महाविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी तथा विभिन्न विश्वविद्यालय के आए प्रबंधक एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे कल से टीम के मैच खेले जाएंगे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *