छत्तीसगढ़ में मठ मंदिरों एवं संतों के ऊपर हो रहा आक्रमण चिंताजनक : केंद्र से सहयोग दिलाएंगे साथ ही श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम एवं संत राम बालक दास के साथ संपूर्ण संत समाज – योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

0
IMG-20220611-WA0041


छत्तीसगढ़ में मठ मंदिरों एवं संतों के ऊपर हो रहा आक्रमण चिंताजनक : केंद्र से सहयोग दिलाएंगे साथ ही श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम एवं संत राम बालक दास के साथ संपूर्ण संत समाज – योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 जून 2022


गोरखपुर । योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,विगत 9 जून गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सामाजिक प्रतिनिधिमंडल के साथ श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास महात्यागी जी ने गोरखपुर मठ में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री हिंदू हृदय योगी आदित्यनाथ से सौजन्य मुलाकात की साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में सनातन हिंदू धर्मावलंबियों पर एवं संतों के मठ मंदिर पर हो रहे विधर्मियों के द्वारा आक्रमण की विस्तार से जानकारी योगी आदित्यनाथ जी को दी ।
संत श्री के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने भी पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास के ऊपर की जा रही अभद्र टिप्पणी और अनावश्यक गिरफ्तारी की मांग का विषय उठाते हुए केंद्र से सुरक्षा दिलाने का निवेदन श्री योगी से किया । साथ ही साथ सोहन पोटाई अमित बघेल जैसे लोगों के द्वारा संतों पर की जा रहे अभद्र टिप्पणी का विषय भी प्रतिनिधि मंडल ने रखा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत राम बालक दास एवं छत्तीसगढ़ से आए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। इस विषय पर संज्ञान लेते हुए वे स्वयं केंद्र से बात करेंगे और उन्होंने श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम में हो गए षड्यंत्र की निंदा करते हुए कहा कि आने वाले समय में वे स्वयं छत्तीसगढ़ में एक विशाल कार्यक्रम की योजना बनाएंगे और केंद्र सरकार के द्वारा संतों एवं हिंदुत्व निष्ठ सनातनी हिंदू धर्मावलंबियों को दी जा रही सुरक्षा के तहत श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम को एवं छत्तीसगढ़ के सनातनी धर्मावलंबियों को सुरक्षा मुहैया कराएंगे इसके पहले गुरु गोरखनाथ मठ के दिव्य तीर्थ का छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल के साथ संत राम बालक दास ने दर्शन किया एवं आशीर्वाद लिया । गुरु गोरखनाथ मठ प्रबंधक मंडल के द्वारा संत श्री का साल श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया । आगे भविष्य में भी श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम एवं गुरु गोरखनाथ मठ गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की चर्चा हुई ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम एक प्रसिद्ध तीर्थ है फिर भी इतनी बड़ी घटना के बाद भी दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से समस्त छत्तीसगढ़ का सनातनी हिंदू समाज दुखी है। विदित हो इसी हेतु संत राम बालक दास के साथ हिंदू युवा वाहिनी छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष हरिहर नाथ योगी कवर्धा,, कुर्मी समाज से मनोज कुमार वर्मा,, यादव समाज से प्रेम प्रकाश यादव ,,साहू समाज से महेश राम साहू ,एवं अन्य सम्मानित जन गोरखपुर पहुंचे थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed