विश्व साइकिल दिवस पर रैली का आयोजन : एडीएन बाजपेयी, आलोक सहाय, डॉ संजना विनोद तिवारी, रविंद्र सिंह, राजेंद्र, वीरेंद्र के आतिथ्य में सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
विश्व साइकिल दिवस पर रैली का आयोजन : एडीएन बाजपेयी, आलोक सहाय, डॉ संजना विनोद तिवारी, रविंद्र सिंह, राजेंद्र, वीरेंद्र के आतिथ्य में सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जून 2022

बिलासपुर। हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण समिति ,सी वी रामन विश्वविद्यालय,अटल विश्वविद्यालय,नेहरू युवा केन्द्र, स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल, जी लिट्रा माउंटेन स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व साइकिल दिवस 3 जून को साइकिल रैली का आयोजन किया गया । वर्तमान में देश व प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण, पर्यावरण संतुलन और गुड हेल्थ के पर्याय के रूप में साइकिल रैली का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम 3 जून 2022 शुक्रवार को प्रातः7.20 बजे सिटी मॉल 36 ग्राउंड कैंपस से अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया गया । कार्यक्रम के प्रमुख अभ्यागत अतिथियों में प्रोफेसर एडीएन बाजपेई कुलपति अटल विश्वविद्यालय, आलोक सहाय डीआरएम बिलासपुर, रविंद्र सिंह सदस्य योग आयोग, राजेंद्र अग्रवाल राजू डॉक्टर संजना विनोद तिवारी ,,वीरेन्द्र गहवाई एवम चंद्र प्रदीप बाजपाई जंगल मितान ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को साइकिल रैली प्रारंभ कराये । मुख्य वक्ता एडीएन वाजपेई ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष पर आयोजित इस जन जागरूकता अभियान साइकिल रैली का विशेष महत्व है । आज हम अपने जिंदगी का सबसे पहला एडवेंचर साइकिल को कह सकते हैं। गिरते-पड़ते हम साइकिल चलाना सीखते हैं। उम्र के अनुसार साइकिल का भी अलग अलग महत्व है। बचपन में साइकिल शौकिया तौर पर चलाते हैं, फिर धीरे – धीरे साइकिल का उपयोग स्कूल जाने के लिए करते हैं, तो कई लोग साइकिल से अपने काम पर जाते हैं। लेकिन वक्त के साथ साइकिल की उपयोगिता भी बदल गई और महत्व भी बदल गया है।
एक वक्त था जब साइकिल को परिवार में साधन का हिस्सा माना जाता था लेकिन अब यह सिर्फ एक्सरसाइज के तौर पर प्रयोग की जाती है।
फिट छत्तीसगढ़ फिट इंडिया हेल्थी इंडिया बने इन्हीं शुभकामनाओं के साथ रैली में भाग लेने वाले सभी युवा पीढ़ियों को मेरी शुभकामनाएं दिए ।




वही डीआरएम आलोक सहाय ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए हमें दिनचर्या में साइकिलिंग का उपयोग यथासंभव अधिक से अधिक करनी चाहिए, आज एक्सरसाइज के साथ ही साइकिल का उपयोग एथलेटिक्स द्वारा भी किया जाता है। रविंद्र सिंह सदस्य योगा आयोग ने अपने उद्बोधन में साइकिलिंग भी योगा अभ्यास का ही पर्याय है । जिस तरह हम प्रतिदिन योग प्रणाम अभ्यास करते हैं। उसी तरह नियमित साइकिलिंग का भी हमारी स्वास्थ्य में अनुकूल असर रहता है । अतिथियों में सांसद अरुण साव, विधायक शैलेश पांडेय, गौरव शुक्ला रजिस्टार सीवी रामन डॉ ओम माखीजा वर्चुअल रूप से साइकिल रैली में शामिल होकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किये ।

रैली सिटी मॉल 36 के कैम्पस से प्रारंभ होकर नेहरू चौक, गोल बाजार ,गांधी चौक से होते हुए तारबहार चौक से , सीएमडी चौक ,अग्रसेन चौक राजेंद्र नगर होते हुए प्रताप चौक से अरपा के किनारे चौपाटी सिम्स के पीछे सम्पन्न हुई । उक्त कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध जनों में सुरेश कश्यप संरक्षक हरिहर, एन के वर्मा, डॉक्टर एस के शर्मा ,डी पी गुप्ता ,अरविंद दिवाकीर्ति , नितेश मोहबे, डॉ वरुण यादव, तरुधर दीवान, ताराचंद साहू , किशोर दुबे, रामेश्वर सोनी ,आरके तावडकर मोहित श्रीवास राजेश गुप्ता ,एसपी रजक मुकुल शर्मा,श्रीराम यादव, पी एन एस कालेज. डी एल एस कालेज. डी पी कालेज .सी एम डी .एस बी आर. सी वी रमन वि वि अटल वि वि,गुरु घासीदास वि वि के एन एस एस छात्र छात्राएं, कार्यक्रम अधिकारी डा टी आर मीना, मनीष मुखर्जी ,अनीश मिश्रा डॉ एस के शर्मा प्राचार्य ,सुरेश देवांगन, हिलेन्द्र ठाकुर, अमित जैन , सृष्टि चंद्रप्रकाश वर्मा, के के श्रीवास्तव सहित पर्यावरण प्रेमी व प्रबुद्ध नागरिक के साथ अनेक युवा युवती, खेल संघ, स्काउट एंड गाइड के सदशयों के साथ साइकिल रैली आयोजन में शामिल हुए। चौपाटी पर राष्ट्रीय ध्वज के नीचे राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत के साथ विशाल सायकल रैली का समापन हुआ । सभी प्रतिभागियों ने लौटते वक्त एनर्जी ड्रिंक स्नेक्स का आनंद लिए ।
कार्यक्रम सयोंजक भुवन वर्मा ने कहा विश्व साइकिल दिवस हर वर्ष 3 जून को मनाया जाता है अब लोगो मे इसके प्रति जागरूकता बढ़ी है। कार्यक्रम का आभार चंद्र प्रदीप बाजपेयी (जंगल मितान )द्वारा एवं
कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा एवम डॉक्टर शंकर यादव मुकुल शर्मा द्वारा किया गया ।
About The Author


Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.