श्री जामडी पाटेश्वर धाम में हुए जीव हत्या के प्रकरण : निंदनीय कृत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, आदिवासी सदा से सनातन धर्मावलंबी रहे हैं और आगे भी रहेंगे – नंदकुमार साय

0
97154D63-B80E-4A44-91BB-E13BB6921094

श्री जामडी पाटेश्वर धाम में हुए जीव हत्या के प्रकरण : निंदनीय कृत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, आदिवासी सदा से सनातन धर्मावलंबी रहे हैं और आगे भी रहेंगे – नंदकुमार साय

भुवन वर्मा बिलासपुर 23 मई 2022

पटेश्वरधाम । संपूर्ण छत्तीसगढ़ का सर्व आदिवासी समाज हिंदू हैं ओर हिंदू ही रहेंगे, और श्री जामडी पाटेश्वर के संत राम बालक दास जी पर कोई आंच नहीं आने देंगे नंद कुमार साय, वरिष्ठ आदिवासी नेता, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ बालोद जिला के श्री जामडी पाटेश्वर धाम में कल अपने साथियों के साथ छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक नंदकुमार साय पहुंचे थे । श्री जामडी पाटेश्वर धाम पहुंचने पर नंद कुमार साय ने ब्रह्मलीन सदगुरुदेव श्री राज योगी बाबा जी के समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात मंदिरों का दर्शन करके बालयोगेश्वर संत श्री राम बालक दास जी से आशीर्वाद लिया चर्चा के दौरान 1 मई 2022 को श्री जामडी पाटेश्वर धाम में हुए जीव हत्या के प्रकरण पर श्री नंद कुमार साय ने कहा कि जहां पर जीव हत्या बंद है वहां जीव हत्या को पुनः प्रारंभ करना और संत श्री राम बालक दास जी की गिरफ्तारी की मांग करना यह दुर्भावना से प्रेरित व्यक्तियों का षडयंत्र पूर्वक कायराना कृत्य है । आदिवासी समाज इनके भ्रम में ना आवे यह सभी समाज को गुमराह करने वाले तत्व हैं । आदिवासी सदा से सनातन धर्मावलंबी रहे हैं और आगे भी रहेंगे और श्री जामडी पाटेश्वर धाम जैसे पवित्र मठ आश्रम एवं संत की सुरक्षा में अपनी सारी शक्ति लगा देंगे।

चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हम हिंदू हैं और हमें एकजुट रहना चाहिए संत श्री राम बालक दास जी एवं विभिन्न ग्रामों से आए हुए आदिवासी समाज के पाटेश्वर धाम के अनुयायियों को भी उन्होंने आश्वस्त किया कि वह जिला प्रशासन से बात करके इस समस्या का हल निकालेंगे और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाएंगे साथ ही आवश्यकता पड़ने पर वह केंद्र सरकार से भी बात करेंगे । श्री साय के साथ देवलाल दुग्गा, एमडी ठाकुर , पिंकी ध्रुव , विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गोलछा , महामंत्री चंद्रशेखर वर्मा ,टेकराम भंडारी, बलराम गुप्ता, जयेश ठाकुर , विक्रम ध्रुव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । उपरांत संत श्री रामबालक दास से आशीर्वाद प्राप्त किये ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed