शरीर मन एंव आत्मा का सामन्जस्यपूर्ण विकास ही योग है, हम सभी को चाहिए की नियमित रूप से योग अभ्यास करें – रविंद्र सिंह

1
DC19CC13-F7E0-424A-82E3-D9B4C9424EF1

शरीर मन एंव आत्मा का सामन्जस्यपूर्ण विकास ही योग है, हम सभी को चाहिए की नियमित रूप से योग अभ्यास करें – रविंद्र सिंह

भुवन वर्मा बिलासपुर 10 मई 2022

बिलासपुर । शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर के खेल एंव योग विभाग द्वारा सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके समापन के अवसर पर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा की शरीर मन एंव आत्मा का सामन्जस्यपूर्ण विकास ही योग है।हम सभी को चाहिए की नियमित रुप से हम योगाभ्यास करे ।योग विध्या का उद्भव हजारो वर्ष प्राचीन है ।भगवान शिव योग विध्या के प्रथम आदि योगी है । भारत देश मे वर्षो से योग ध्यान व तप कर ऋषी मुनियो ने ज्ञान के साथ ही साथ स्वस्थ्य मन व शरीर को प्राप्त किये थे। योग से हमारी शारीरिक तधा मानसिक क्षमताओ मे वृद्धि होगी। आज हम नियमित योग करेगे तो किसी भी विपरीत परिस्थितीयो मे सामना करने अपने आप को सक्षम पायेगे । योग करे निरोगी रहे इस मुल मंत्र को लेकर हम सभी को जीवन मे आगे बढ़ना चाहिए।

इसी कङी मे महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती ज्योति रानी सिंह वरिष्ठ क्रिङा अधिकारी शारदा कश्यप ङाक्टर शुभद्रा राहलकर योगाचार्य बी के सोनी ङाक्टर हरिणी रानी आगर रजनी सिंह चदेल मंजु माधुरी बाजपेयी प्रोफेसर अखिलेश पाण्ङेय खेल अधिकारी तारणीश गौतम एन के कश्यप सुश्री उर्मिला विश्वकर्मा नीलिमा यादव आदि ने अपने उद्बोधन के माध्यम से प्रकाश ङाला। सैकङो के तादात पे उपस्थित छात्राओ ने इस अवसर पर नियमित योग करने का संकल्प लिये।

About The Author

1 thought on “शरीर मन एंव आत्मा का सामन्जस्यपूर्ण विकास ही योग है, हम सभी को चाहिए की नियमित रूप से योग अभ्यास करें – रविंद्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed