सांसद अरुण साव , बैजनाथ चंद्राकर , रजनीश सिंह, प्रमोद नायक , गोविंदराम मिरी , रितु पांडेय, डॉ संजना तिवारी, डॉ मेघा तिवारी, डॉ श्वेता साव के आतिथ्य में : मातृ शक्ति सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0

सांसद अरुण साव सांसद , बैजनाथ चंद्राकर , रजनीश सिंह, प्रमोद नायक गोविंदराम मिरी , रितु पांडेय डॉ संजना तिवारी, डॉ मेघा तिवारी, डॉ श्वेता साव के आतिथ्य में : मातृ शक्ति सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 9 मई 2022


बिलासपुर । 8 मई महान मातृ शक्ति जननी याने मातृ दिवस एवं हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परीक्षेत्र की स्थापना दिवस पर उक्क्त गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वही ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के साथ
स्वालंबन की दिशा में विशेष कार्य कर एक मुकाम बनाने वाली संगठनों व मातृ शक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । कार्यक्रम के अतिथि गणों में अरुण साव सांसद बिलासपुर, बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक , रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक गोविंदा मिरी पूर्व सांसद, श्रीमती रितु शैलेश पांडेय, डॉ संजना तिवारी, डॉ मेघा तिवारी, डॉ श्वेता साव रहे ।


कार्यक्रम स्थान सिटी मॉल 36 ग्राउंड फ्लोर में 8 मई 2022 रविवार को आयोजित कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा संयोजक ,डॉ शंकर यादव सहसयोजक
हरिहर ऑक्सिजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र समिति , अरपा साइड सेंदरी रोड ,बिलासपुर द्वारा किया गया है ।
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सी वी रमन विश्वविद्यालय एवं सिटी मॉल 36 तथा सहप्रायोजक महादेव हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल एवं आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय की विशेष सहयोग रहा है । मातृ शक्ति सम्मान समारोह में जहां विशिष्ट योगदान वाले मातृ शक्तियो को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वश्री डॉक्टर संजना तिवारी संचालक संजीवनी हॉस्पिटल श्रीमती सविता मढ़रिया संचालक आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय डॉक्टर श्वेता साव सी वी रमन विश्वविद्यालय श्रीमती शिल्पी केडिया संचालक संभवी फाउंडेशन सल्फा श्रीमती ओमी बी आर वर्मा अध्यक्ष महिला विंग हरिहर,सुश्री शिवांगी यादद समाजसेविका, सुश्री पारुल माथुर एसएसपी,डॉ सुनीता मिश्रा कवि एवं साहित्यकार,डॉ मेघा तिवारी संचालक महादेव हॉस्पिटल
,श्रीमती किरण सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिहर
,सुश्री सीमा वर्मा संचालक मुहिम एक अभियान
,डॉ रश्मि बुधिया संचालक बुधिया नर्सिंग होम ,श्रीमती रितु शैलेश पांडेय समाज सेवा , सुश्रीचंचला पटेल अध्यापिका स्पेशल एजुकेशन ,श्रीमती नीलिमा रात्रि सहित
उपरोक्त संगठन एवं मातृ शक्तियों को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया ।
ग्रामीण क्षेत्र की महिला समूह संगठन एवं सदस्यों का हुआ सम्मान,,,


।कार्यक्रम के दौरान 5 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया जो अपने कार्य के साथ • अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर प्रेरित किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया। इसमें चकरभाठा सीमा तिवारी हैं जो मशरूम लेडी के नाम से चकरभाठा में जानी जाती हैं। उन्होंने लगभग 200 महिलाओं को मशरूम का प्रशिक्षण दिया और राधा-कृष्ण स्व सहायता समूह से जोड़ा। आज ये मशरूम का उत्पादन कर रही हैं। इसी तरह रानी चक्रवर्ती हैं। जो पौंसरी में 90 से अधिक महिलाओं को मशाला, अचार, पापड़ बनाने का प्रशिक्षण दीं और इन्हें सखी शीतला स्व सहायता समूह से जोड़ीं। कडरी की गिरजा साहू महिलाओं को साबुन बनाने का प्रशिक्षण दे कर आत्मनिर्भर बना रही हैं। सेमरताल की सरोजनी अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दे रहीं हैं। वहीं बरतोरी की लक्ष्मी निषाद ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं। हरिहर ऑक्सीजन के सदस्यों की विशेष योगदान रहा है जिसमें गोविंदा मिरी ,डॉ विनोद तिवारी संदीप पाण्डेय,आरके तावड़कर डॉ शंकर यादव,रामेश्वर सोनी, ताराचंद साहू, किशोर दुबे ,मनीष श्रीवास, केके श्रीवास्तव, लक्ष्मण चंदानी, आर एस रजक, नीलिमा अग्रवाल, ओमी वर्मा, अरुणा व्यास शाजिया अली, राजेश गुप्ता , प्रकाश बंजारे उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

एक ही दिन रारायपुर :- राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए प्रियंका गांधी भी इसी दिन एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. दोनों दल आमसभा की तैयारी को लेकर पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को ही योगी आदित्यनाथ सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भी सभा लेंगे. 22 अप्रैल को सतपाल महाराज की भी चुनावी सभा चिरमिरी में प्रस्तावित है. मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमर्दा के सागर ग्राउंड में 21 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे बड़ी आमसभा करेंगे. इसी दिन डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मोहड़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 2 बजे एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका का दौरा कार्यक्रम तय हो चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहड़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी ले लिया है.  उल्लेखनीय की गत सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खैरागढ़ में एक बड़ी चुनावी आमसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब कुछ दिन ही शेष रहने के कारण भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी है. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारकों के अलावा बागेश्वर धाम से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेंगे. बताया गया कि वे भी कोरबा, चिरमिरी के हिन्दुवादी संगठनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.जनांदगांव में योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी गरजेंगे…आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की भी हो रही इंट्री