खेलो इंडिया खेलो में सीवीरमन विश्वविद्यालय ने जीता कांस्य पदक : टीम का आतिशी स्वागत

0
3FB5F625-AD01-4328-ACE7-E5E44906032A

खेलो इंडिया खेलो में सीवीरमन विश्वविद्यालय ने जीता कांस्य पदक : टीम का आतिशी स्वागत

भुवन वर्मा बिलासपुर 07 मई 2022

कोटा । बैंगलोर से विजयी टीम पहुची सीवीआरयू
ढोल,ताशे,बाजे,गाते के साथ किया गया आतिशी स्वागत
बैंगलौर में केद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं राज्य खेल मंत्री एन. देवगौड़ा ने प्रदान किया पदक भारत सरकार द्वारा बैंगलौर में आयोजित ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय की कबड्डी (पुरूष) टीम ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में इतिहास रचा है। विजयी टीम के सीवीआरयू पहंुचने पर ढोल,ताशे,बाजे,गाते के साथ आतिशी स्वागत किया गया। इस बड़ी सफलताा पर विश्वविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। बैंगलौर में केद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं राज्य खेल मंत्री एन. देवगौड़ा ने विजयी टीम को कास्य पदक प्रदान किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया 24 अप्रैल से 3 मई तक बेंगलुरु में चले खेलो इंडिया खेलो में खेलने गई विश्वाविश्वविद्यालय की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि कबड्डी में पुरुष वर्ग में यह प्रदेश की पहली टीम है, जो खेलो इंडिया के लिए छत्तीसगढ़ से चयनित हुई और सेमीफाइन भी पहुंची, इसके बाद बेहतर खेलते हुए टीम ने कांस्य पदक जीता है। बैंगलौर के भव्य आयोजन में केद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एवं राज्य खेल मंत्री एन. देवगौड़ा ने पदक प्रदान किया और पूरे प्रदेश को शुभकामनाएं दी है। आज टीम के सीवीआरयू के कैंपस पहुंचने पर पहंुचने पर ढोल,ताशे,बाजे,गाते के साथ आतिशी स्वागत किया गया है। इस बड़ी सफलता पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। हमारा विश्वास है , कि कबड्डी सहित सभी टीमें और भी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। टीम ने विश्वविद्यालय सहित पूरे प्रदेश को गौरान्वित किया है।

खेलों की इंडिया खेलों में सीवीआरयू की टीम में सीवीआरयू से शारिरिक शिक्षा विभाग से डॉ.शंकर यादव टीम के मैनेजर एवं टीम के कोच गणेश खांडेकर, शामिल हुए है। इसी तरह खिलाड़ी विरेंद्र खुसराम, सोमू नेताम, रेहान, संस्कार मिश्रा, उमेश पोर्ते, दुर्गेश, बिसाहू, रितिक, प्रवीण,मनीष जगत, विजय साहू, दुर्गेश नेताम, आकाश कुमार, दुर्गेश वर्मा घनश्याम यादव शामिल है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रवि प्रकाश दुबे एवं सम कुलपति जयति मित्रा ने शुभकामनाएं दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed