पिछड़ा वर्ग कांग्रेस बिलासपुर की जिला स्तरीय बैठक : पिछड़ा वर्ग संगठन को ब्लॉक स्तर तक गठन कर होगा विस्तार
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस बिलासपुर की जिला स्तरीय बैठक : पिछड़ा वर्ग संगठन को ब्लॉक स्तर तक गठन कर होगा विस्तार
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अप्रैल 2022
बिलासपुर । बिलासपुर में छग कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए। मुख्य अतिथि ने कहा – पिछड़ा वर्ग संगठन मे ब्लॉक स्तर तक गठन हो गया है अब उसका विस्तार सेक्टर एवं बूथ स्तर तक करना है, कांग्रेस सरकार की ज़न उपयोगी योजनाओं को गांव गांव तक लोगों को बताना है।
बैठक में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी बृजेश साहू प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रवेश पटवा, दिनेश सीरिया, भविष्य चंद्राकर जिला अध्यक्ष महावीर साहू, शहर अध्यक्ष हीरा यादव, ध्रुव यादव, कमलेश पटेल सहित बिलासपुर ग्रामीण शहर एवम् ब्लाक के पदाधिकारियों में दीपक पटेल मनीराम साहू सुनील यादव अविनाश राव गीता साहू मदन लाल कहरा रतनपुर धर्मेंद्र देवांगन कोटा कैलाश देवांगन तखतपुर शिवेंद्र कौशिक तखतपुर रामकुमार पटेल सकरी बजरंग चंद्राकर मस्तूरी कृष्णा श्रीवास बेलतरा उमेश चंद्राकर, सीपत रवि साहू बिल्हा आदि उपस्थित रहे।बैठक में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को मजबूत और संगठित करने हेतु रणनीति बनाई गई।