जंगल सफारी में पर्यटकों से भरी वाहन खराब, तीन शेर घेर रखे ; पर्यटको की हालत खस्ता
भुवन वर्मा, बिलासपुर 15 दिसंबर 2019
रायपुर । नवा रायपुर जंगल सफारी में पर्यटकों को घुमाने लाखों रूपये के वाहन खरीदी की गई एक पर्यटकों से भरी वाहन जंगल मे बाघ के सामने खराब हो गई फिर क्या तीन तीन बाघ वाहन को चारों तरफ से घेर कर बैठ गए उधर पर्यटकों की हालत पतली हो गई और ले दे कर बिगड़े वाहन को जंगल सफारी से बाहर निकाली गई। तब जाकर पर्यटकों ने राहत की सांस ली।पर्यटकों के अनुसार एक बड़ी घटना टल गई।
नवा रायपुर में घूमने गए थे सभी पर्यटकों को जाली नुमा वाहन में बैठा कर जंगल सफारी के अंदर केज में ले कर गए जहां लाखो की खरीदी गई जाली नुमा वाहन बाघ के सामने बिगड़ गई फिर क्या देखते ही देखते तीन तीन बाघ वाहन को घेर कर बैठ गए उधर वाहन में सवार पर्यटकों की बाघ के डर से हालत पतली हो गई ,वही वाहन चालक और गाइड मिल कर वाहन को बनाने की कोशिश में थे, बड़ी मुश्किल और काफी देर रुकने के बाद जब सफारी के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर दूसरी गाड़ी लेकर पहुँचे और बाघों को वहाँ से हटाया गया तब जाकर वे बाहर निकलकर आ पाए ,लेकिन इस घटना ने सफारी की व्यवस्था, वाहनों के मेंटनेंस को लेकर सवाल जरूर उठा दिए है। कुछ साल पहले ही लाखों रुपये में वाहन खरीदी गई थी जो मेंटेनेंस के अभाव में खड़ी हो गई बहरहाल किसी तरह बिगड़े वाहन को पर्यटक समेत बाहर निकाला गया तब जाकर पर्यटकों ने राहत की सांस ली।

About The Author


Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola