गुड टच बेड टच व पास्को एक्ट की जानकारी देने निर्देश : डीआईजी डांगी ने वार्षिक निरक्षर पर दिये

18
1576244994

भुवन वर्मा, बिलासपुर 14 दिसंबर 2019

दुर्ग-आज रक्षित केंद्र कवर्धा मे रतन लाल डांगी उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव ने परेड मे मौजूद जवानों का टर्न आउट चेक करने के साथ ही परेड की सलामी ली। सलामी के बाद पुलिस लाइन मे उपलब्ध सभी वाहनों के टूल किट,जवानों की किट परेड और जिले के स्टोर और आर्म्स एम्यूनिशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उत्तम कोटि का रख रखाव मिलने से डीआईजी ने संतोष जाहिर किया। जवानों से डीआईजी के सीधे संवाद के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी व स्टाफ मौजूद रहें। इस दौरान विभिन्न विषयों और घटनाओं के कारण और समाधान पर चर्चा भी की गयी।

 डीआईजी डांगी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को आम लोगों के साथ संवेदनशीलता के साथ पेश आने की हिदायत भी दी गई और साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए निर्देशो से भी अवगत कराया गया। महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता देने के साथ ही किसी भी प्रकार की घटना ना हो इसके लिए सजग व सतर्क रहने का निर्देश एवम् अन्य अपराध विशेष कर नशा ,ड्रग ,जुआ,सट्टा, अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने अभियान,नक्सल विरोधी अभियान मे तेजी लाने ,लंबित अपराधों के शीघ्रता से निकालकर कोर्ट मे पेश करने स्कूल कालेजों मे विद्यार्थियों को यातायात के नियमों, गुड टच बेड टच,पास्को एक्ट की जानकारी देने निर्देश दिये ।

निरीक्षण के दौरान बेस्ट टर्न आउट वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया।परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक ने किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डाक्टर लाल उम्मेदसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी पंडरिया, बोडला व कबीरधाम उपस्थित रहे।

About The Author

18 thoughts on “गुड टच बेड टच व पास्को एक्ट की जानकारी देने निर्देश : डीआईजी डांगी ने वार्षिक निरक्षर पर दिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed