माँ सतबहनियां दाई मंदिर चांदनी चौक में : नवरात्रि महापर्व धूमधाम से आयोजित, प्रतिदिन भजन कीर्तन के साथ जस गीत का मंगलमय आनंद का लाभ ले रहे श्रद्धालु गण
माँ सतबहनियां दाई मंदिर चांदनी चौक में : नवरात्रि महापर्व धूमधाम से आयोजित, प्रतिदिन भजन कीर्तन के साथ जस गीत का मंगलमय आनंद का लाभ ले रहे श्रद्धालु गण
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 अप्रेल 2022
बिलासपुर, मां सतबहनियां दाई मंदिर चांदनी चौक कुदुदण्ड में चैत्र नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है 2 साल कोरोना महामारी के कारण ज्योति कलश और पूजापाठ श्रद्धा भाव से नहीं हो पाया था। इस बार चैत्र नवरात्र पर्व को सभी श्रद्धालुओं, समिति के सभी सदस्य एवं मोहल्ले वाले प्रतिदिन माँ के दरबार में दर्शन करने पहुँच रहे हैं।
मंदिर के पुजारी पंडित बी पी मिश्रा सुबह शाम विधि विधान से पूजा पाठ महिला समिति के सदस्य साथ ही मोहल्ले के लोगों द्वारा धूमधाम से नवरात्र पर्व मनाया जा रहा है| प्रतिदिन भजन कीर्तन के साथ जस गीत की मंडली द्वारा जस गीत का आनंद सभी श्रद्धालु गण लाभ ले रहे हैं| मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है| साथ ही ज्वारा भी बोया गया है जिसे देखने सभी लोग पहुँच रहे हैं ।
महिला समिति द्वारा नवरात्र पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है समिति के सदस्य श्रीमती जमुना सोनी, इंद्राणी गहलोत, घसनीन यादव, गंगोत्री निर्मलकर, शिवकुमारी पाठक, सुशीला सोनी, शीतला कश्यप, राजकुमारी कश्यप, सुश्री किशोरी वासिंग, सुभ्रा वासिंग, गुलेश्वरी सोनी, सुषमा मराठा, शिवानी कश्यप, मधु मानिकपुरी, काजल कश्यप, सरिता वासिंग, नंदनी ठाकुर, रिता वासिंग, आशा दुबे, सुनीता सोनी, कल्याणी सोनी, इंद्राणी सोनी, करूणा सोनी, सुष्मिता सोनी, सहोरमती यादव, सहोदरा सोनी, सुप्रिया वासिंग, संतोषी यादव| संरक्षक – पवन सोनी, भोगी राम यादव, सुरित राम कश्यप, कैलाश सोनी, भुवन वर्मा, ईश्वर सोनी, अशोक श्रीवास, मनोहर वासिंग, रामकुमार दुबे, शत्रुहन यादव, विनोद तिवारी, राधे मराठी, किशोर श्रीवास का विशेष योगदान है ।