अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा : गोद ग्राम लोफंदी बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर

141

अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा : गोद ग्राम लोफंदी बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 मार्च 2022

बिलासपुर । 28 मार्च 2022 को विश्व विद्यालय शिक्षण विभाग, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना बालक एवं बालिका इकाई के संयुक्त तत्वाधान में गोद ग्राम लोफंदी बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का आज चौथा दिवस रहा प्रत्येक दिवस की भांति आज भी राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों ने ब्रह्म मुहूर्त में उठकर प्रभात फेरी एवं व्यायाम तथा प्रार्थना के साथ दिन की शुरुआत की।

समस्त स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारियों के मार्गदर्शन में परियोजना अनुसार ग्राम लोफंदी स्थित शिविर परिसर हाई स्कूल में साफ सफाई एवं व्यवस्था दुरुस्त किया तथा हाई स्कूल के प्रवेश द्वार को व्यवस्थित करते हुए सुसज्जित किया। दोपहर में ग्रामीण विकास में तकनीक का योगदान विषय पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया उक्त परिचर्चा में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर एच एस होता अधिष्ठाता छात्र कल्याण तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में तखतपुर के डिप्टी कलेक्टर नीरज उपस्थित रहे ।

नीरज जी ने परिचर्चा में सम्मिलित सभी स्वयंसेवक छात्रों को अपने संबोधन में स्वयं के डिप्टी कलेक्टर बनने तक के अनुभव को साझा किया तथा इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य हेतु उनको बधाई दी। प्रोफेसर एच.एस. होता ने अपने उद्बोधन में विषय अनुरूप तकनीक के विभिन्न माध्यमों से ग्रामीण विकास में योगदान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा डिजिटल सर्वे के स्वरूप के संदर्भ में विस्तृत वर्णन किया कार्यक्रम अधिकारी श्री गौरव साहू ने परिचर्चा में सम्मिलित सभी अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों का स्वागत किया तथा स्वयं सेवकों के विभिन्न दलों के दल प्रभारियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु आभार जताया तथा इस प्रकार के कार्य आगे भी करने के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमोना भट्टाचार्य ने उपस्थित अधिकारियों एवं अतिथियों को स्वयंसेवकों द्वारा उक्त 4 दिवस में किए गए कार्यों का विस्तृत वर्णन किया तथा स्वयंसेवकों के परिश्रम से अवगत कराया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। सायं काल में स्वयंसेवक संघ जनसंपर्क कार्यक्रम अंतर्गत गांव में जाकर ग्रामीणों की सहायता से विभिन्न प्रकार के सर्वे संबंधी कार्य को संपन्न करेंगे

About The Author

141 thoughts on “अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा : गोद ग्राम लोफंदी बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर

  1. [url=https://propecia1st.science/#]buying propecia without insurance[/url] get generic propecia without insurance

  2. [url=https://propecia1st.science/#]get cheap propecia no prescription[/url] buying propecia without insurance

  3. cost of mobic price [url=https://mobic.store/#]where buy generic mobic no prescription[/url] can i get mobic online

  4. purchase zithromax online [url=https://azithromycin.men/#]zithromax 250 mg australia[/url] zithromax 500 without prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *