फूलों की होली फागुन महोत्सव में शामिल हुए कुलपति एडीएन बाजपेई, पूर्व सांसद मिरी,डॉ मढ़रिया,डॉ विनोद ,डॉ के के साव,डॉ होतचंदानी, डॉ शशिकांत व सुरेश कश्यप सहित अनेक प्रबुद्ध जन रहे उपस्थित

0

फूलों की होली फागुन महोत्सव में शामिल हुए कुलपति एडीएन बाजपेई, पूर्व सांसद मिरी ,डॉ मढ़रिया,डॉ विनोद ,डॉ के के साव,डॉ होतचंदानी, डॉ शशिकांत व सुरेश कश्यप सहित अनेक प्रबुद्ध जन रहे उपस्थित

भुवन वर्मा बिलासपुर 19 मार्च 2022


बिलासपुर । हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड एवं छत्तीसगढ़ हास्य योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 18 मार्च शुक्रवार को रंगो के महापर्व होली के पावन दिवस पर गीत संगीत व के साथ फागुन महोत्सव फूलों की होली कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कुलपति डॉ एडीएन बाजपेयी,पूर्व सांसद गोविंदा मिरी ,डॉ एल सी मढ़रिया, डॉ विनोद तिवारी, डॉ के क साव , डॉक्टर बीआर होतचंदानी ,डॉ शशिकांत साहू सुरेश कश्यप, प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र ग़हवाई पूर्व अध्यक्ष तिलक राज सलूजा की गरिमामय उपस्थिति रही ।


कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजेसे छत्तीसगढ़ भवन परिसर उद्यान नेहरू चौक में गीत संगीत खुशनुमा माहौल में देर तक महफिल जमी नहीं । मुख्य अभ्यागत एडीएन बाजपेई कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर ने अपने उद्बोधन में सभी को रँगमहापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहे कि भारतीय संस्कृति अद्भुत विश्व के महान संस्कृतियों में प सर्वश्रेष्ठ है । हमारी संस्कृति में हमें बचपन से ही सिखाया जाता है यहां सब को जीने का अधिकार है भारतीय संस्कृति में पर्वों का विशेष महत्व होता है जहां हर पर्व को इष्ट मित्रों परिवार के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से गौरव के साथ मनाई जाती है। विदित हो कि कुलपति बाजपेई छत्तीसगढ़ के पहले कुलपति हैं जो छत्तीसगढ़ी भाषा में नोट की प्रक्रिया अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में प्रारंभ की है। जिसके द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में अपनी बातों को रखी जा सकती है उनके द्वारा अमृत महोत्सव स्वर्ण जयंती वर्ष पर विश्व विद्यालय में विविध कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ होतचंदानी ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य टीप के साथ साथ गुदगुदी के साथ जीवन प्रबंधन पर महत्वपूर्ण बातें कहीं, डॉक्टर विनोद तिवारी ने रंगो क महापर्व संपूर्ण भारत का अनोखा भाईचारा का पर्व बताते हुए कहा कि हमें राष्ट्रवाद की मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित रखना होगा आज के युवा बेहद जागरूक है ,उन्हें हिंदुस्तान की पर्व और संस्कृति को संजोना आता है। विध्वंसकारी तत्वों से डटकर मुकाबला करने का अब समय आ गया । डॉ मढ़रिया ने सभी को पिछले 2 साल से कोरोंना महामारी के बाद यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आज यहां मनाई जा रही है मैं सभी नगर वासियों को रंग पर्व की शुभकामनाएं देता हूं। पूर्व सांसद गोविंदा मेरी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए इस पर्व की महत्ता और हमारी संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किये ।

कार्यक्रम संचालन भुवन वर्मा .सयोंजक व डॉ शंकर यादव .सहसयोंजक ने किया । उक्त अवसर पर हरिहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ हास्य योग केंद्र के सदस्यों ने फूलों की वर्षा किये आरके तावड़कर गोरेलाल कश्यप रामेश्वर सोनी हेमंत चंद्राकर शाखा प्रबंधक अपेक्स बैंक ,डॉक्टर सौमित्र तिवारी प्रिय दुबे,किशोर दुबे ताराचंद साहू मनीष श्रीवास लक्ष्मण चंदानी मोहित श्रीवास पवन सोनी राजेश गुप्ता दिनेश शर्मा, श्रीराम यादव देवेंद्र पोर्टे, सुरेश देवांगन,हिलेन्द्र ठाकुर अशोक यादव बड़ी संख्या में नगरवासी व सदस्यगण उपस्थित थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *