अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति द्वारा 27 मार्च को किया जाएगा विकलांग सामूहिक विवाह का आयोजन

0

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति द्वारा 27 मार्च को किया जाएगा विकलांग सामूहिक विवाह का आयोजन

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 फ़रवरी 2022

सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर 27 फरवरी को संपन्न हुई परिषद की बैठक

बिलासपुर । अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की शक्ति शाखा द्वारा आगामी 27 मार्च को दृष्टि बाधित विकास मंच छत्तीसगढ़ के सहयोग से स्थानीय हटरी धर्मशाला शक्ति में एक दिवसीय विकलांग सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी जाति, धर्म संप्रदाय के जोड़ों का सामूहिक विवाह विधि- विधान पूर्वक संपन्न होगा

उक्तआशय को लेकर 27 मार्च को अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की शक्ति शाखा की एक आवश्यक बैठक शाखा के अध्यक्ष लखनलाल अग्रवाल डीएम के हटरी चौक स्थित कार्यालय में आयोजित की गई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि विगत वर्ष 2021 में 3 एवं 4 अप्रैल को उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था, जिसके लिए समस्त तैयारियां पूर्ण भी कर ली गई थी, किंतु कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला प्रशासन के दिशा- निर्देशों के परिपालन में यह सामूहिक विवाह का आयोजन स्थगित कर दिया गया था, तथा विगत वर्ष होने वाले कार्यक्रम में लगभग 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह होना तय हो चुका था, तथा इस वर्ष 27 मार्च को यह आयोजन होगा, तथा सामूहिक विवाह के लिए संबंधित विकलांग जोड़ें परिषद द्वारा निर्धारित फार्म पर अपनी समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर इस सामूहिक विवाह में शामिल हो सकते हैं

जिसमें प्रमुख रुप से विकलांगता का प्रमाण पत्र, संबंधित जोड़े के युवक/ युवती का अविवाहित होने का प्रमाण पत्र, युवक/ युवती का सहमति पत्र, सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज होंगे, तथा बैठक के दौरान यह निर्णय हुआ कि 26 मार्च को समस्त जोड़ें आयोजन स्थल पर पहुंच जाएं तथा 26 मार्च की देर शाम मेहंदी रस्म के साथ ही 27 मार्च को सुबह बारात एवं सुबह 11:00 बजे से विधि-विधान पूर्वक शादी की रस्म मंत्रोचार के साथ होगी

〽️एवं संबंधित तयसुदा जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा, एवं 27 मार्च की शाम 4:00 बजे से आशीर्वाद समारोह होगा जिसमें अतिथि गण मौजूद रहेंगे, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति शाखा की 27 फरवरी को संपन्न बैठक के दौरान परिषद के अन्य कार्यों के संबंध में भी चर्चा करते हुए निर्णय लिए गए तथा आगामी दिनों में बिलासपुर में प्रस्तावित निशुल्क कृत्रिम हाथ प्रत्यारोपण शिविर को लेकर भी चर्चा की गई तथा बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष लखनलाल अग्रवाल डीएम, सचिव अमरलाल अग्रवाल कांट्रेक्टर, वरिष्ठ सदस्य- रामअवतार अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, डॉ राजेश अग्रवाल, प्रकाशचंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे एवं 27 मार्च को प्रस्तावित विकलांगों के सामूहिक विवाह के संबंध में अधिक जानकारी लखनलाल अग्रवाल डीएम हटरी चौक शक्ति 09300894111 एवं अमरलाल अग्रवाल कांट्रेक्टर 09301088859 होटल गिरिराज रेन बसेरा स्टेशन रोड शक्ति एवं दृष्टिबाधित विकास मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारी राजेंद्र बेहरा शक्ति से प्राप्त की जा सकती है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *