भुवन वर्मा, बिलासपुर 8 दिसंबर 2019
बिलासपुर-भाजपा के विरोध में विगत कई माहों से कार्य करने वाले रेल्वे के व्ही.रामाराव को जब कांग्रेस तथा भाजपा से टिकट नहीं मिली, तो फिर वे भाजपा में ही सक्रिय रहने की भूमिका निभाने का नाटक करते हुए समाचार पत्रों में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, इसके विरूद्ध में रेल्वे मण्डल से भाजपा प्रतिनिधि तथा मण्डल अध्यक्ष द्वारा सामुहिक रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम से व्ही.रामाराव को भाजपा से निष्कासित करने तथा उन पर उचित कार्यवाही करने हेतु शिकायत पत्र सौंपा है।
