तैयारी ऐसी हो कि इस बार मान्यता से न चूकें कोरबा मेडिकल कॉलेज : सांसद ज्योत्सना महंत ने कॉलेज प्रबंधन की ली बैठक- जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और उपलब्ध सुविधाओं का भी किया अवलोकन

0
Screenshot_20220211-202750

तैयारी ऐसी हो कि इस बार मान्यता से न चूकें कोरबा मेडिकल कॉलेज : सांसद ज्योत्सना महंत ने कॉलेज प्रबंधन की ली बैठक- जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और उपलब्ध सुविधाओं का भी किया अवलोकन

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 फरवरी 2022

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने आज कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सांसद ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की बैठक लेकर आवश्यक जानकारियां ली। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए एक बार फिर नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम विजिट करने वाली है। टीम भावना बनाकर इस तरह काम करें कि इस बार मान्यता मिलने में कोई चूक न होने पाए। सांसद ने प्रबंधन और विभागीय अधिकारियों से एनएमसी के विजिट को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने कहा। सांसद ने यह सवाल भी किया कि आखिर जरूरी संसाधन होने के बाद भी हम मान्यता प्राप्त करने में क्यों पिछड़ रहे हैं? सांसद ने यह जानना चाहा कि जिला अस्पताल के सफाई कर्मियों व आरटीपीसीआर के कर्मचारियों के वेतन की शिकायत क्यों आ रही है? अस्पताल में रात में ड्यूटी करने वाले स्टाफ की मौजूदा स्थिति एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की। सांसद ने कहा कि जिला अस्पताल स्वशासी समिति व जीवनदीप समिति को एक्टिव करें एवं छोटी-मोटी जरूरतों को इससे पूरा करें। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि समिति से प्राप्त आय को निर्माण व अन्य कार्यों में खर्च न करें। सांसद ने जिला अस्पताल में उपलब्ध डायलिसिस मशीन की स्थिति एवं हर दिन होने वाले डायलिसिस की जानकारी ली। साथ ही साथ आईसीयू, चाइल्ड केयर यूनिट, डिलवरी सेंटर को सुविधायुक्त बनाने के लिए हर आवश्यक कार्य करने निर्देशित किया।

सांसद ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को विशेषकर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को निजी अस्पताल में रेफर करने की बजाय यहां पर ही अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने पर सभी अधिकारी अपेक्षित ध्यान दें और काम करें। सांसद के मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल निरीक्षण और बैठक के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांगे्रस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमती रश्मि सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, श्रीमती उषा तिवारी, पार्षद दिनेश सोनी, एस मूर्ति आदि भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed