मिस कोरिया आइकॉन 2022 का खिताब हासिल की मिस अलीशा : बहुमुखी प्रतिभा की धनी सभी विधाओं में खरा उतरकर बनी मिस कोरिया
मिस कोरिया आइकॉन 2022 का खिताब हासिल की मिस अलीशा : बहुमुखी प्रतिभा की धनी सभी विधाओं में खरा उतरकर बनी मिस कोरिया
भुवन वर्मा बिलासपुर 07 फ़रवरी 2022
बैकुंठपुर/ जिले के युवाओं की प्रतिभा को निखारने हेतु मस्तानी प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर एंड मिस कोरिया आइकॉन 2022 प्रतियोगिता का आयोजन बीते 02 फरवरी को शहर के होटल गंगाश्री में आयोजित किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में जिले भर के सैकड़ों युवाओं ने आडिशन दिया। आडिशन राउंड के पश्चात ग्रूमिंग और कला निखारने हेतु बीते दिनांक 31 और 1 फरवरी को ट्रायल हुआ। इसके बाद बीते 02 फरवरी को फाइनल प्रतियोगिता हुई। जिसमे चुने हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि कोरिया जिले की चिरमिरी निवासी सुश्री अलीशा शेख वर्तमान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा बैकुंठपुर में शिक्षिका के रूप में पदस्थ हैं। बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुश्री अलीशा शेख ने साहित्य, एंकरिंग, नृत्य एवम नेशनल पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में कई बड़ी उपब्धियां हासिल करते हुए पहले भी कई बार जिला सहित राज्य को गौरवान्वित किया है।