आदित्य वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष पी सी झा के सानिध्य में जांजगीर चाम्पा क्षेत्र में हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी सम्पन्न: स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती महाराज 11 फरवरी सायं से 13 फरवरी मध्याह्न तक बिलासपुर प्रवास एवम 13 फरवरी रात्रि से 15 फरवरी अपरान्ह तक जांजगीर में
आदित्य वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष पी सी झा के सानिध्य में जांजगीर चाम्पा क्षेत्र में हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी सम्पन्न: स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती महाराज 11 फरवरी सायं से 13 फरवरी मध्याह्न तक बिलासपुर प्रवास एवम 13 फरवरी रात्रि से 15 फरवरी अपरान्ह तक जांजगीर में
भुवन वर्मा बिलासपुर 31 जनवरी 2022
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा – भगवत्पाद शिवावतार आदि शंकराचार्य महाभाग द्वारा संस्थापित चार आम्नाय पीठों में से एक पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी पीठ के 145 वें श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती महाराज जी द्वारा आगामी वर्षों में भारत की हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित होने की घोषणा पश्चात सभी सनातनी धर्मावलम्बियों में अद्भुत उत्साह का संचार हुआ है। पुरी शंकराचार्य जी द्वारा संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी के द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र में हिन्दू राष्ट्र निर्माण हेतु संगोष्ठियों की श्रृंखला चल रही है। छत्तीसगढ़ में पीठपरिषद् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री के मार्गदर्शन में संगठन द्वारा भी प्रत्येक इकाई के अंतर्गत जनजागरण के लिये हनुमत आराधना के साथ गोष्ठियाँ का आयोजन हो रहा है। पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य जी के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास से सभी शिष्यों में उत्साहवर्धक ऊर्जा का संचार हुआ है। गत दिवस पुरी शंकराचार्य जी के कृपापात्र शिष्य एवं आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद झा जी का छत्तीसगढ़ प्रवास हुआ। प्रवास के अंतर्गत डोंगरगढ़ , रायपुर , भाटापारा , बिलासपुर होते हुये जांजगीर चाम्पा में भी उनके सानिध्य में संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई। जांजगीर में श्रीश्याम मंदिर प्रांगण में उपस्थित सदस्यों को पूज्य शंकराचार्य जी के छत्तीसगढ़ प्रवास की विस्तृत जानकारी देते हुये झा जी ने बताया कि डोंगरगढ़ में 09 फरवरी को पदार्पण के साथ छत्तीसगढ़ प्रवास की शुरुआत होगी , महाराजश्री का मां बमलेश्वरी परिसर में आयोजित यज्ञ , प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 11 फरवरी दोपहर तक दिव्य दर्शन सुलभ होगा। फिर 11 फरवरी सायं से 13 फरवरी मध्याह्न तक बिलासपुर प्रवास , 13 फरवरी रात्रि से 15 फरवरी अपरान्ह तक जांजगीर में श्रीश्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह उनकी मंगलमय उपस्थिति में संपादित होगा। तत्पश्चात 18 फरवरी तक भाटापारा एवं 18 फरवरी से 28 फरवरी तक श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर में दिव्य दर्शन , सत्संग का छत्तीसगढ़ वासियों को सौभाग्य सुलभ रहेगा। शंकराचार्य जी के सांगठनिक प्रतिनिधि झा जी ने आह्वान किया कि प्रत्येक नगर एवं गावों में पुरी शंकराचार्य जी संदेश के अनुरूप हनुमत आराधना के साथ हिन्दू राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ संगोष्ठी आयोजित हो जिससे सनातन धर्म से नियंत्रित हिन्दू राष्ट्र तथा रामराज्य की स्थापना हो सके। वहीं चाम्पा नगर में शांति नगर स्थित श्रीत्रियोगी नारायण मंदिर में अरविन्द तिवारी से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही शाश्वत है तथा सभी के पूर्वज सनातनी ही रहे हैं।
जहाँ जहाँ पर पूज्य शंकराचार्य जी का प्रवास होता है वहाँ सभी वर्ग एवं धर्म के लोग उनके विचारों से प्रभावित होकर उनके प्रति आस्था व्यक्त कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आगामी अप्रैल माह में जनकपुर नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है जिससे अभियान के प्रथम चरण में भारत , नेपाल व भूटान में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना तथा विश्व स्तर पर हिन्दू राष्ट्र संघ के गठन के लिये वातावरण तैयार होगा। गौरतलब है कि पुरी शंकराचार्य जी के निर्देश पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रवास कार्यक्रम निर्धारण , हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी सी झा जी निरंतर प्रवासरत रहते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों से अपील की है कि पूज्य शंकराचार्य जी के आगामी प्रवास के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में हिन्दू राष्ट्र निर्माण के अभियान में जुड़कर अपनी सहभागिता के साथ साथ अन्यों को भी प्रेरित करें। जांजगीर चाम्पा प्रवास के दौरान बिलासपुर से छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम संयोजक संदीप पांडेय , बिलासपुर के संगठन संयोजक राकेश तिवारी, श्रीश्याम मंदिर निर्माण समिति के सदस्य तथा पीठपरिषद् , आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी जिला इकाई के सदस्यगण एवं सनातन धर्मावलम्बी भक्तवृन्द उपस्थित थे।