छत्तीसगढ़ में शीत लहर रहेगा फरवरी के प्रथम सप्ताह तक : बिलासपुर में 8 डिग्री पहुंचा तापमान, दिन में भी सर्द

1
Screenshot_20220128-181130

छत्तीसगढ़ में शीत लहर रहेगा फरवरी के प्रथम सप्ताह तक : बिलासपुर में 8 डिग्री पहुंचा तापमान, दिन में भी सर्द

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जनवरी 2022

रायपुर । फरवरी के पहले हफ्ते तक कड़ाके की ठंड: प्रदेश में कोल्ड वेव, रायपुर लाभांडी में 8.5, बिलासपुर में 8 डिग्री पहुंचा तापमान, दिन में भी सर्द
पेण्ड्रा क्षेत्र में दिन का तापमान भी काफी कम हुआ है। सुबह देर तक कोहरा छाया बना रहा।
बाद में गुनगुनी धूप खिली।
हिमालयी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी और उत्तर से आ रही सूखी और ठंडी हवाओं की वजह से पूरा छत्तीसगढ़ शीतलहर की चपेट में आ गया है। जगदलपुर जैसे धुर दक्षिण के शहर के न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं दुर्ग-बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति है। वहां अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4-5 डिग्री कम हो गया है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, पिछले 24 घंटे से लगातार उत्तरी ठंडी हवा आ रही है। इसकी वजह से प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ा है। आज बैकुंठपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। यह प्रदेश का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा है। एक दिन में सर्वाधिक चार डिग्री की गिरावट जगदलपुर में मापी गई है।जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। दिन के तापमान में भी पांच डिग्री या उससे अधिक गिरावट दर्ज होने की वजह से कोल्ड डे की स्थिति बनी है। दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में ऐसी स्थिति बनी हुई है। मौसम

विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया, 29 जनवरी से कोल्ड डे की स्थिति खत्म होने की संभावना है, लेकिन आने वाले 8 दिनों तक ठंड का असर रहेगा। वहीं कम से कम अगले दो दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है। बताया जा रहा है, ग्रामीण और अपेक्षाकृत कम आबादी और कम औद्योगिक गतिविधियों वाले इलाकों में इस ठंड का असर फरवरी के पहले सप्ताह तक बना रहेगा। उसके बाद मौसम गर्म होगा। तब तक इन इलाकों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी। अभी ऐसा है प्रमुख केंद्रों का न्यूनतम तापमान कोरिया (बैकुंठपुर) 5
नारायणपुर – 5.4बलरामपुर- 5.5पेण्ड्रा रोड – 5.8 अम्बिकापुर – 6दंतेवाड़ा – 6.6कांकेर – 6.9 डुमरबहार ( जशपुर) – 7.3 बिलासपुर – 8 दुर्ग
-8.2जगदलपुर 8.7 डिग्री रहा ।

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ़ में शीत लहर रहेगा फरवरी के प्रथम सप्ताह तक : बिलासपुर में 8 डिग्री पहुंचा तापमान, दिन में भी सर्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed