छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने राज्यपाल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री को किये धन्यवाद पत्र प्रेषित : वीर बाल दिवस घोषित किये जाने पर दिए धन्यवाद ज्ञापन
छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने राज्यपाल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री को किये धन्यवाद पत्र प्रेषित : वीर बाल दिवस घोषित किये जाने पर दिए धन्यवाद ज्ञापन
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 जनवरी 2022
रायपुर । प्रदेश सिक्ख समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी से मुलाकात कर राज्यपाल जी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद पत्र प्रेषित करते हुए आभार माना
सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनो बेटे साहिबजादा जोरावर सिंह साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत को 26 दिसम्बर वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा की गई जिससे सिक्ख समाज मे हर्ष व्याप्त है एक लंबे समय से सिर्फ सिक्ख समाज ही नही बल्कि यह मांग पूरे देश की थी इस घोषणा से आने वाली पीढ़ी को गौरवमयी इतिहास को जानने का भी अवसर मिलेगा जिससे देश की युवा पीढ़ी मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त भी होगी सिक्ख धर्म का गौरीमयी इतिहास रहा है मुगल काल से लेकर अंग्रेजी हुकूमत हो या फिर आजादी के बाद से लेकर अब तक चाहे देश की सीमा हो या देश के अंदर सेवा कार्य सिक्ख धर्म हमेशा अव्वल रहा है वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा उनके सिक्ख समाज के प्रति आस्था को ही प्रदर्शित करती है
प्रदेश के प्रमुख जिलों से आये सिक्ख समाज के प्रतिनिधि मंडल अमरजीत सिंह छाबड़ा (रायपुर) गुरपाल सिंह भल्ला (रायगढ़) हरपाल सिंह भामरा (अम्बिकापुर) अमरजीत सिंह दुआ (बिलासपुर) गगन सिंह हंसपाल ( रायपुर) ने राज्यपाल जी से मुलाकात के दौरान उनके माध्यम से प्रधानमंत्री जी से मांग की कि वीर बलिदानी चार शाहीबजादो के गौरवमयी अदभुद पराक्रम शौर्य से परिपूर्ण इतिहास को NCERT की किताबो में और सभी प्रदेश के शिक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित करे उक्क्त जानकारी
अमरजीत सिंह छाबड़ा
9826414145 ने दी ।
About The Author





Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificantecasino criptográfico