आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी : शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में टीम छत्तीसगढ़ गायत्री परिवार द्वारा गर्भोत्सव संस्कार महोत्सव
आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में
टीम छत्तीसगढ़ गायत्री परिवार द्वारा गर्भोत्सव संस्कार महोत्सव
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 जनवरी 2022
बेमेतरा । ग्राम सिलघट जिला बेमेतरा छत्तीसगढ में 2 दिवसीय सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , 2 जनवरी 2022 को कलश , साहित्य यात्रा में बड़ी संख्या में भाई बहनो की उपस्थिति रही।
द्वितीय दिवस 3 जनवरी को ऐतिहासिक गर्भोत्सव संस्कार में गर्भ ज्ञान विज्ञान , आदर्श दिनचार्य और गर्भ संवाद के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई , । गर्भवती को किट दिया गया जिसमें आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी किताब , तीनो संकल्प पत्र, गायत्री मंत्र लेखन, चालीसा और देव स्थापना का चित्र दिया गया।
डॉ चिन्मय पंड्या , मुख्य मंत्री छत्तीसगढ, गृह मंत्री, महिला बाल विकास मंत्री, और संसद और विधायक सभी के आगमन से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ गई। आदरणीय चिन्मय भैया के सारगर्भित और प्रभावकारी उद्बोधन से सभी धन्य हुए।
कार्यक्रम के आयोजन में दुर्गा प्रसाद टिकरिया जी और उनकी टीम सिलघट की महत्वपूर्ण भूमिका रही छत्तीसगढ़ गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों का मार्गदर्शन में कार्यक्रम की तैयारी हुई।
कार्यक्रम का संचालन महिला टोली
सरला कोसरिया , रुपाली गाँधी, मीनाक्षी विश्वास, रोमा साहू और चेतना चौहान द्वारा किया गया ।
विशेष
सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार महोत्सव के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है