छत्तीसगढ़ के सक्रिय कार्यकर्ताओं की सजगता पर : अंततः पाकिस्तान कराची की संस्था दावते इस्लामी को सरकारी जमीन आवंटन प्रकरण हुई रद्द -10 हेक्टेयर जमीन हेतु प्रकाशित हुई थी आम सूचना
छत्तीसगढ़ के सक्रिय कार्यकर्ताओं की सजगता पर : अंततः पाकिस्तान कराची की संस्था दावते इस्लामी को सरकारी जमीन आवंटन प्रकरण हुई रद्द -10 हेक्टेयर जमीन हेतु प्रकाशित हुई थी आम सूचना
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 जनवरी 2022
रायपुर । प्रदेश में एक धर्म विशेष के लिए विशेष अभियान चलाकर जमीन एलाट का खेल जोरों पर जारी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर में दावते इस्लामी संस्था को जमीन देने का मुद्दा लोगों की सक्रियता से आवाज उठाने पर अंततः शासन प्रशासन को रद्द करना ही पड़ा । विदित हो कि पाकिस्तान कराची की संस्था दावते इस्लामी को रायपुर के संजय नगर में समाज की भवन बनाने हेतु 10 हेक्टेयर जमीन कि आवंटन की आम सूचना गत दिवस दैनिक अखबार में प्रकाशित हुआ था । जिसके बाद रायपुर एवं प्रदेश भर के विभिन्न संगठनों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए सरकार से इस बाबत वास्तविकता की जानकारी चाहि थी । बृजमोहन अग्रवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका कड़ा विरोध करते हुए प्रदेश में इस तरह से चलाए जा रहे मांग और अभियान को पूर्णता रोक लगाने की मांग की है । तदुपरांत रायपुर के एसड़ीएम देवेंद्र पटेल ने सक्रियता दिखाते हुए उस आवंटन की इस फाइल को ही रद्द कर दिया है ।
लोगों का मानना है कि प्रशासन की मिलीभगत से इस तरह का खेल छत्तीसगढ़ से सभी जिलों में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत धर्म विशेष को जमीन अलॉट का खेल प्रदेश भर में चल रहा है । रायपुर प्रकरण पर कलेक्टर की नाराजगी के बाद एसडीएम देवेंद्र पटेल ने। हालात को देखते हुये सक्रियता दिखाते शीघ्रता से कार्यवाही की है । करांची की संस्था दावते इस्लामी के रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर से सैयद कलीम ने सामुदायिक भवन बनाने के लिए बोरियाखुर्द में स्थित शासकीय जमीन में 10 हेक्टेयर जमीन देने की आवेदन 28 जनवरी 2021 को दिया था । जिस पर विधिवत आम सूचना भी जारी की गई थी। अब जब प्रदेश भर में इसके खुलासे से नौकरशाह लीपापोती करते हुए आवेदन को 1 जनवरी 22 निरस्त कर दिया गया । आम सूचना के अनुसार दावा आपत्ति की तारीख 13 जनवरी 2022 रखी गई थी । आम सूचना प्रकाशित करने वाले तत्कालीन अतिरिक्त तहसीलदार और कलेक्टर के प्रभारी अधिकारी भू आवंटन को नोटिस जारी की गई है पूछा गया है आम सूचना कैसी जारी की गई। पूरे प्रकरण के इसकी जड़ ऊपरी स्तर तक होने की आशंका व्यक्त की जा रही है । निचले स्तर के अधिकारी इसके सर उसकी टोपी कर बचने का प्रयास कर रहे हैं। बाहर हाल स्थिति नियंत्रण में है एक वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ को मैं इस तरह की वारदातें को गंभीरता से नजर रखनी होगी छत्तीसगढ़ में कराची की शाखा नहीं बनने दिया जाएगा ।