करतारपुर कॉरिडोर से : पाकिस्तान दरबार साहिब करतारपुर का दर्शन यात्रा कर लौटे अमरजीत दुआ परिवार
करतारपुर कॉरिडोर से : पाकिस्तान दरबार साहिब करतारपुर का दर्शन यात्रा कर लौटे अमरजीत दुआ परिवार
भुवन वर्मा बिलासपुर 22 दिसंबर 2021
बिलासपुर । अंचल के वरिष्ठ सामाजिक सदस्य अमरजीत दुआ ,करनजीत सिंह दुआ, शेफसील दुआ व राजदीप सिंह दुआ परिवार सहित गत दिवस पाकिस्तान स्थित करतारपुर गुरु धाम का दर्शन व आशीर्वाद लिए हैं ।
उन्होंने बताया कि अमृतसर से करतारपुर कॉरिडोर होते हुए पाकिस्तान में दरबार साहिब करतारपुर का दर्शन किए विदित हो कि जहां 18 साल तक गुरु नानक देव जी ने खेती की एवं वही ज्योति ज्योत में समाये थे । वहां पाकिस्तान के करतारपुर कॉरिडोर में अधिकारियो व नगरिको ने बेहतर सहयोग किया ।
ज्ञात हो कि करतारपुर सिखों का पवित्र स्थान है ,जो इस वक्त पाकिस्तान में है. पहले सिख गुरु श्री गुरुनानक देव जी ने अपने जीवन का आखिरी वक्त यहीं बिताया है. लेकिन पाकिस्तान में होने की वजह से यहां दर्शनों में दिक्कत आती थी । जिसे करतारपुर कॉरिडोर के सुलझाने की कोशिशें की गई हैं. कुछ साल पहले तक भारत के सिख श्रद्धालु सिर्फ दूरबीन से दरबार साहिब के दर्शन किया करते थे. लेकिन करतारपुर कॉरिडोर खुलने से वो अब सीधे दरबार साहिब में जाकर माथा टेक सकते हैं. । इसी कड़ी में अमरजीत दुआ परिवार करतारपुर साहिब का दर्शन आशीर्वाद प्राप्त कर लौटे हैं ।