केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा की नई कार्यकारिणी गठित : पदाधिकारी ने ली पद और गोपनीयता की शपथ- रघुनंदन महामंत्री डोमेश्वरी महिला अध्यक्ष व कपिल को युवा अध्यक्ष का दायित्व
केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा की नई कार्यकारिणी गठित : पदाधिकारी ने ली पद और गोपनीयता की शपथ- रघुनंदन महामंत्री डोमेश्वरी महिला अध्यक्ष व कपिल को युवा अध्यक्ष का दायित्व
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 दिसंबर 2021
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय कार्यकारिणी के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन तरपोंगी/ देवरी में आयोजित किया गया जिसमें नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने नई कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । नई कार्यकारिणी में केंद्रीय संरक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद विजय बघेल, सीताराम वर्मा, मन्नूलाल परगनिया, विपिन बिहारी वर्मा, ध्रुव कुमार वर्मा को बनाए गए। वही
केन्द्रीय सलाहकार
डा. केशरीलाल वर्मा कुलपति रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर डॉ मुकेश वर्मा कुलपति विवेकानंद तकनिकी वि विद्या.टी. के वर्मा आईए एस छत्तीसगढ़ शासन ,गोपाल वर्मा आई ए एस ,मनोज वर्मा अध्यक्ष श्री भोला कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास डॉ अरुण मढरिया हड्डी रोग विशेषज्ञ ,कमल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ एवम् प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन
डी. सी. वर्मा घुलघुल केंद्रीय कार्यकारिणी के सलाहकार होंगे जो समय-समय पर समाज के सकारात्मक दिशा हेतु अपनी सलाह देंगे । कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार नायक, महेश वर्मा, श्रीमती कौशिल्या वर्मा, महामंत्री रघुनंदन लाल वर्मा गिर्रा, कोषाध्यक्ष एपी नायक रायपुर, महामंत्री प्रवक्ता ऋषि कुमार वर्मा, मंत्री टीआर वर्मा, अंकेक्षक महेंद्र कश्यप, सचिव पोखन लाल वर्मा,
कार्यालय सचिव संतोष, केंद्रीय महिला अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, युवा अध्यक्ष कपिल कश्यप तुलसी, अपील प्रभारी तोरण नायक, चुनाव प्रभारी खोड़स राम कश्यप, कृषि प्रभारी अश्वनी वर्मा, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर वर्मा पलारी, व्यापार प्रकोष्ठ महेंद्र वर्मा, कार्यलय प्रभारी केपी नायक, शिक्षा प्रभारी भोजराम बंछोर, संस्कृति प्रभारी चंद्रभूषण वर्मा सहित केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। उक्त गर्मी में आयोजन में समाज के 10 राज्य के राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सामाजिक सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे ।