पुरी शंकराचार्य के सानिध्य में हिन्दू राष्ट्र संघ महाधिवेशन 18 दिसंबर को द्वारिकापुरी में: सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत

0
IMG-20211217-WA0040

पुरी शंकराचार्य के सानिध्य में हिन्दू राष्ट्र संघ महाधिवेशन 18 दिसंबर को द्वारिकापुरी में: सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अंतर्गत

भुवन वर्मा बिलासपुर 17 दिसंबर 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

द्वारिकापुरी – सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के अन्तर्गत ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का कल 18 दिसंबर शनिवार को श्रीधाम द्वारिकापुरी (गुजरात) मंगलमय पदार्पण हो रहा है। पूज्यपाद महाराजश्री के पावन सानिध्य एवं दिव्य मार्गदर्शन में कल सायं पांच बजे विशाल धर्म सभा का भव्य आयोजन श्री सुंदर पैलेस के प्रांगण में किया गया है। इस पुनीत अवसर पर भारत शीघ्र हिंदू राष्ट्र घोषित हो इस हेतु आयोजित हिंदू राष्ट्र संघ महाअधिवेशन सत्र के शुभारंभ में पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य महाभाग का आशीर्वचन मार्गदर्शन सुलभ होगा जहाँ देश भर के विभिन्न प्रांतो के प्रतिनिधि विद्वान , संत , महात्मा , विचारक , धर्मसंघ पीठ परिषद् , आदित्यवाहिनी आनन्दवाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान , हिंदू राष्ट्रसंघ , सनातन संत समिति के सदस्य पदाधिकारी गण भाग लेने हेतु पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अगले दिन 19 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 से दोपहर 01:00 बजे तक संगोष्ठी सभा में धर्म अध्यात्म राष्ट्र से संबंधित जिज्ञासा का समाधान पूज्यपाद शंकराचार्य महाराज के अमृतमयी वाणी द्वारा प्रसारित होगा। इसी दिन 19 दिसंबर को ही सायं पांच बजे यात्रिक निवास प्रांगण में आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर आध्यात्मिक प्रवचन धर्मोपदेश आशीर्वाद का कार्यक्रम निर्धारित है। यहां 20 और 21 दिसम्बर को विभिन्न सामाजिक , आध्यात्मिक , सांस्कृतिक संगठनो तथा समाज प्रमुखों के साथ वैदिक विद्वान शिक्षाविद , पत्रकार बंधुओ तथा छात्र छात्राओं को हिन्दुओं के प्रशस्त मान बिंदुओं की रक्षा के साथ साथ हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिये सनातन संस्कृति के अनुरुप शासन तंत्र की स्थापना हेतु विशेष मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि पुरी शंकराचार्य जी ने अगले तीन वर्षों में भारत को हिन्दू राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की उद्घोषणा की है। उनकी दृष्टि में भारत ,नेपाल एवं भूटान हिन्दू द्वीप के रूप में स्थापित हो तथा विश्वस्तर पर हिन्दू राष्ट्र संघ की स्थापना हो जो सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की भावना से कार्य करे। यहां के कार्यक्रम संपन्न होने के बाद द्वारकापुरी से पूज्यपाद श्रीशंकराचार्य जी 22 सितंबर को अहमदाबाद के लिये प्रस्थान करेंगे। धर्मसंघ , पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी , आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ एवं द्वारका धाम गुजरात आयोजन समिति ने सभी सनातनी भक्त वृन्दों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये कार्यक्रम में उपस्थित होकर दर्शन एवं सत्संग लाभ लेकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की अपील की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *