छत्तीसगढ़ की शिक्षिका डॉ तुलेश्वरी धुरंधर व दो अन्य शिक्षिकाओं को शिक्षा ने नवाचार के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय आयोजित कार्यक्रम में मिला ” शिक्षा मार्तण्ड सम्मान “
भुवन वर्मा, बिलासपुर 28 नवंबर 2019
शिक्षा के क्षेत्र में नित नवाचार व मोटिवेशन के लिए प्रदान किया गया पुरस्कार।
अर्जुनी – स्वर्ण भारत परिवार व ह्रादिशा सा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 24 नवंबर सोमवार को अखिल भारतीय बौद्धिक विमर्श एवं विलक्षण प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया यह आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी नार्थ परिसर में स्थित सर शंकरलाल कॉन्सर्ट हॉल में किया गया। इस अवसर में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से अर्जुनी निवासी डॉ तुलेश्वरी धुरंधर शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़ीपार को शिक्षा क्षेत्र में नित नवाचार ,मोटिवेशनल ,बौद्धिकता पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षा मार्तंड सम्मान प्रदान किया गया । उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विद्यालय में प्रतिदिन स्वरचित मां सरस्वती की छत्तीसगढ़ी वंदना को सस्वर गायन व वीर शहीदों व भारतीय सीमा पर तैनात जवानों का भी जय बुलाया जाता है जो कि एक प्रकार के नवाचार को दर्शाता है । जिसके चलते यह सम्मान पाकर उन्होंने जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर पीके सहगल रक्षा विशेषज्ञ, शांतनु गुप्ता राजनीतिक विश्लेषक ,अवनीश कुमार डायरेक्टर हिंदी नीडो, जितेंद्र मणि त्रिपाठी डीसीपी, शैलेंद्र जैन अमर भारती डायरेक्टर, डॉ विकास मिश्रा सीनियर सर्जन व सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने क्षेत्र में समाज उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया सम्मान प्राप्ति के बाद सभी गुरुजनों व परिजनों व शुभचिंतकों को आभार व्यक्त करते हुए डॉ तुलेश्वरी धुरंधर ने बताया कि उनको यह सम्मान पाकर बेहद खुशी व गर्व महसूस हो रहा है । उनके साथ ही रायपुर जिले की श्रीमती सुनीता फ्रेंकलिन शासकीय प्राथमिक शाला कचना एवं अचला मिश्रा आडवाणी अलिंकन हाई स्कूल बिरगांव को भी पुरुरस्कार से नवाजा गया।इस दौरान स्वर्ण भारत परिवार के चेयरमैन पीयूष पंडित व दिशा फाउंडेशन के चेयरमैन वंदना शुक्ला ने ह्रदय से आभार व्यक्त किया। उनके इस उपलब्धि पर शिक्षक व साहित्यकार चोवाराम वर्मा ‘बादल’ पत्रकार रूपेश वर्मा, रोहित वर्मा, शिक्षक राकेश वर्मा, गोपाल वर्मा, त्रिलोकी यादव,प्रफ्फुल पाठक, प्रमोद सांखला, प्रेमचंद वर्मा, हुलास वर्मा ,महेंद्र वर्मा,विजय वर्मा,आदि ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
साभार/रूपेश वर्मा(रुद्र)