अंचल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.बी.आर.होतचंदानी को सेवानिवृत्ति पर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दी गई भावभीनी विदाई
अंचल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.बी.आर.होतचंदानी को सेवानिवृत्ति पर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दी गई भावभीनी विदाई
भुवन वर्मा बिलासपुर 4 दिसंबर 2021
बिलासपुर 04 दिसम्बर 2021। राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी, बिलासपुर में कार्यरत डाॅ. बी.आर.होतचंदानी, भेषज विशेषज्ञ द्वारा आज 65 वर्ष की आयु पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर उन्होंने भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में चिकित्सालय के समस्त विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार, सायकेट्री नर्स के द्वारा किया गया। चिकित्सालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा डाॅ.बी.आर.होतचंदानी के कार्यकाल को याद किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डाॅ.बी.आर.नंदा एवं सभी स्टाॅफ उपस्थित थे।