कृषको को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो पहली प्राथमिकता – प्रमोद नायक : किसानों से किये बातचीत लोगों को सहूलियत देने के साथ धान समय में खरीदने के लिए कर्मचारियों को दिए निर्देश
कृषको को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो पहली प्राथमिकता – प्रमोद नायक : किसानों से किये बातचीत लोगों को सहूलियत देने के साथ धान समय में खरीदने के लिए कर्मचारियों को दिए निर्देश
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 दिसंबर 2021
बिलासपुर । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने आज मोपका, महमंद और गतौरा धान खरीदी केन्दों का निरीक्षण किया ,सबसे पहले मोपका धान खरीदी केंद्र में जाकर वहां की व्यवस्था को देखा और जाना, धान बेचने के लिए आये हुए कृषको से बातचीत की ,और उनसे जाना कि धान लाने में ,तौल में ,परिवहन या बरदान को लेकर कोई समस्या तो नही आ रही है ,प्रमोद नायक ने बताया कि मोपका में धान बेचने वाले जो कृषक ,वैक्सीनेट नही हैं उन्हें खरीदी केंद्र में ही वैक्सीन लगाया जा रहा है ,नायक ने
मोपका के बाद महमंद धान खरीदी केंद्र गए ,वहां भी धानखरीदी सुचारू से हो रहा है ,उसके गतौरा धान खरीदी केंद्र पहुंचे जहां थोड़ी सी व्यवस्था दिखी ,तब अध्यक्ष प्रमोद नायक ने अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है उसे बताये ,दूर किया जाएगा पर धान ख़रीदी मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा । प्रमोद नायक ने कहा कि कृषको को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए , ,वहां पर किसानों से बातचीत की , लोगों को सहूलियत देने के लिए और उनका धान समय में खरीदने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए ,साथ ही साथ बारदाना और अन्य विषयों को देखा । प्रमोद नायक के साथ मे पुष्पेंद्र शर्मा रिंकू , प्रत्यूष तिवारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से रवि जायसवाल एवं ऋषि सिंह साथ में मौजूद थे ।
छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार 01 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीद कर रही है ,तब से प्रमोद नायक लगातार धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर रहे है और इस बात पर जोर दे रहे है कि धान खरीदी में कृषको को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो ।