अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर  वेबीनार : अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के तत्वाधान में

0

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर  वेबीनार : अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के तत्वाधान में

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 दिसंबर 2021


  भुवन वर्मा बिलासपुर 3 दिसंबर 2021


       बिलासपुर । व्यापार विहार स्थित सेंट जेवियर हाई स्कूल में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर (छत्तीसगढ़ ) के तत्वाधान में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मदन मोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री (अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद) ने दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु चेतना परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों से छात्रों को अवगत कराया तथा मुख्य वक्ता राजेंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर )ने दिव्यांगता से संबंधित अधिनियम एवं कार्यरत संस्थाओं का परिचय दिया।
  वेबीनार के माध्यम से प्रबंध निदेशक डॉ. जी. एस. पटनायक (सेंट जेवियर्स  चेन ऑफ स्कूल) ने संदेश दिया कि ऐसे आयोजनों से समाज के लोगों में जागरूकता आती है जिससे वे दिव्यांगों के प्रति समानता का भाव रखेंगे । इस अवसर पर सहायक निदेशक ए.सामंत राय ने  छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के छात्र ही कल के भविष्य हैं । इस वेबीनार के माध्यम से उनमें दिव्यांगों के प्रति सहयोग की भावना का विकास होगा तथा दिव्यांगों के प्रति अपने सामाजिक दायित्व का बोध होग ,छात्र दिव्यांगों के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार करते हुए उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेंगे जिससे वे समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे । इस वेबीनार का आयोजन प्रधानाचार्य सुप्रिया ए. पी. के मार्गदर्शन में किया गया इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शाइस्ता बेगम, प्रधान अध्यापिका रंजना बहादुर ,शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की सहभागिता से  वेबीनार सफल हुआ। डॉ. अनिता सिंह ने मंच संचालन ,दलवीर छाबड़ा ने स्वागत भाषण एवं राजेंद्र तिवारी ने आभार ज्ञापित किया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *