मितानिनों के सम्मान में पदमा दीदी मैदान में
भुवन वर्मा, बिलासपुर 25 नवंबर 2019
आज मितानिन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के पूर्व सदस्य श्रीमती पदमा चन्द्राकर के नेतृत्व में बीरगांव क्षेत्र के सभी मितानिन बहनों का श्री फल व साॅल से सम्मानित किया गया श्रीमती पदमा चन्द्राकर जी ने मितानिन बहनों को बधाई देते हुए उनके मेहनत और परिश्रम की सराहना करते हुए कहा मौसम बेमौसम किसी भी परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं मैं उन्हें दिल से सलाम करती हूँ इस अवसर पर बीरगांव मंडल अध्यक्ष श्री होरीलाल देवांगन ,श्री बालमुकुन्द राजपूत महामंत्री, जय देवांगन बूनकर प्रकोष्ठ के मिडिया प्रभारी,पार्षद श्रीमती उमा साहू,पार्षद केशव सेन,जुगल वर्मा महामंत्री,सुनीता वर्मा महिला, उर्मिला देवांगन, डॉ अमित श्रीवास्तव ,मालिक राम साहू ,राजेश रिछारिया ,संतोष वर्मा ,अनिता शर्मा एरिया कोआडिनेटर, मोनू मिका,रजत साहू, रेखा साहू, अंजनी राजपूत, मीना वर्मा, कुंती मानिकपूरी, हेमलता वर्मा,प्रमिला सिंह नारायणी साहू, रश्मि साहू, दीपेश्वरी साहू, लखेश्वरी वर्मा, देवकी पाण्डेय व समस्त मितानिन बहनें व कार्यकर्तागण शामिल रहे। 106 लोगों को किये सम्मानित किया गया।

About The Author


Unleash your potential and rise as the top player Lucky cola
Test your strategy and claim your victory! Lucky Cola
2025年のランキング上位のオンラインカジノを探索しましょう。ボーナス、ゲームの種類、信頼性の高いプラットフォームを比較して、安全で充実したゲームプレイをお楽しみくださいカジノアクティビティ