पं. माधव राव स्प्रे महाविद्यालय पेंड्रा रोड और डाॅ. भवर सिंह पोर्ते के प्राचार्यो से औपचारिक बैठक
पं. माधव राव स्प्रे महाविद्यालय पेंड्रा रोड और डाॅ. भवर सिंह पोर्ते के प्राचार्यो से औपचारिक बैठक
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 नवम्बर 2021
बिलासपुर । मंगलवार, दिनांक 16.11.2021 अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य डाॅ. अरूण दिवाकर नाथ बाजपेयी के साथ पं. माधव राव स्प्रे महाविद्यालय पेण्ड्रा एवं डाॅ. भवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेण्ड्रा के प्राचार्यो से विश्राम गृह, लोक निमार्ण विभाग जिला- गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही में औपचारिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महाविद्यालयों से उन कठिनाईयों के विषय पर जानकारी ली जो उन्हे विश्वविद्यालय से संबंधित सेवा और सुविधा प्राप्त करने में होती रही है। कुलपति महोदय ने चर्चा में नई शिक्षा नीति, उच्च शिक्षा हेतु पीएचडी के महत्व के साथ-साथ युवा अनुसंधानकर्ताओं को नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु प्रेरित करने के साथ महाविद्यालयों को पत्रिका प्रकाशित करने का लक्ष्य दिया। विभिन्न संकायों में अनुसंधान की आवश्यकता पर जोर दिया।ं विभिन्न समुदाय और स्थानीय मुद्दों से जुड़ने एन.एस.एस. इकाई को अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता की व्यख्या की तथा भविष्य में एन.सी.सी. की महाविद्यालय ईकाई शुरू करने प्रेरित किया। अंत में विश्वविद्यालय और इसके संबंद्ध सभी महाविद्यालयों को संभावित सहायोग और समन्वय के सौहार्दपूर्ण वातावरण हेतु आश्वस्थ किया। डाॅ. के. आर. साहू, डाॅ. रेखारानी राजपूत के साथ विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के सहा. प्राध्यापक गौरव साहू, भी उपस्थित रहें।