बैजनाथ चंद्राकर सहित सहकारी बैंक के अध्यक्षों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश ने माना : समिति प्रबंधको की मांगो पर न्याय होगा एवं धान खरीदी में समितियो के आर्थिक हितों पर यथोचित दिया जाएगा ध्यान
सहकारी बैंक के अध्यक्षों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश ने माना : समिति प्रबंधको की मांगो पर न्याय होगा एवं धान खरीदी में समितियो के आर्थिक हितों पर यथोचित दिया जाएगा ध्यान
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 नवम्बर 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ कर्मचारी सहकारी संघ की मांग के संबंध में आज 15 नवंबर.2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके भिलाई स्थिति निवास में सहकारिता के उच्च प्रतिनिधि मंडल जिसमे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ शासन बैजनाथ चन्द्राकर के नेतृत्व में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा,जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा,जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक तथा जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान ने मुलाकात किये। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के एन कांडे व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के मु.का.अ. एस के जोशी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने उक्त प्रतिनिधि मंडल से कहा कि समिति प्रबंधको की मांगो पर न्याय होगा एवं धान खरीदी में समितियो के आर्थिक हितों पर यथोचित ध्यान दिया जाएगा तथा सकारात्मक निर्णय लेते हुए सहकारी समितियों को और अधिक वित्तीय सुदृढता प्रदान किये जायेंगे।