निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर 17 अक्टूबर को : लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का संयुक्त आयोजन
निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर 17 अक्टूबर को : लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग
चेतना परिषद का संयुक्त आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 अक्टूबर 2021
बिलासपुर । लायन्स क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् द्वारा “निःशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर” गीता देवी रामचन्द्र अग्रवाल दिव्यांग अस्पताल अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केन्द्र सीपत रोड, कोनी बायपास, मोपका, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में होगा । जांच (परीक्षण) प्रत्यारोपण 17 अक्टूबर 2021, समय प्रातः 10.30 बजे समय प्रातः 10.30 बजे विशेष यदि पुराना कृत्रिम पैर हो तो उसे भी सुधरवाने हेतु साथ लेकर आवें। जिसका वितरण रविवार 13 नवम्बर 2021,किया जाएगा ।
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् बिलासपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जस्टिस रमेश एस गर्ग (पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट गुवाहाटी) कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत हैं।
विस्तृत जानकारी हेतु-
लायन कृष्ण मितल कोषाध्यक्ष 9179681968,
लायन नीतू अग्रवाल सचिव 9827166788 ,
लायन ट्विकल अडवानीअध्यक्ष
7974895131, से संपर्क कर सकते हैं ।
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा आयोजित शिविर संबंधी जानकारी कृत्रिम पैर आर्टिफिशियल लिंब कृत्रिम पैर आर्टिफिशियल लिंब के नीचे का हिस्सा
निशुल्क कृत्रिम पैर हेतु 17 अक्टूबर को जांच परीक्षण होगी , एवं13 नवंबर 2021को वितरण किए जाएंगे ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद केंद्रीय कार्यालय बिलासपुर के सदस्यों ने बताया कि 17 अक्टूबर को सुबह 10:30
बजे से दिव्यांगों की जांच एवं परीक्षण होगी, तथाआगामी 13 नवंबर 2021 दिन शनिवार को सुबह 10:30 बजे से कृत्रिम पैर का प्रत्यारोपण एवं वितरण किया जाएगा सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन लायंस क्लब बिलासपुर उत्कर्ष एवं अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है, जिसमें यदि किसी दिव्यांग के पास पुराना कृत्रिम पैर हो तो उसे भी सुधरवाने हेतु शिविर में साथ ला सकते हैं ।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया शिविर के दौरान आगामी निशुल्क शिविर कृत्रिम हाथ प्रोस्टेथिक हेड तथा पैरों की विकलांगता जैसे पोलियो ग्रस्त पैर टेढे मेढ़े पैर आदि की विकृति दूर करने हेतु शल्य शिविर के लिए भी पंजीयन करवाया जा सकता है. ।
कार्यक्रम संचालक लायन सुधा मारदा मोबाइल नंबर 94252 27227, लायन वीणा अग्रवाल मोबाइल नंबर 9479026262, डॉ शकुंतला जितपूरे मोबाइल नंबर 8319305634, डॉ विनय कुमार पाठक (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद) 9229879898, मदन मोहन अग्रवाल (राष्ट्रीय महामंत्री)- 9425536246, राजेंद्र अग्रवाल राजू (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष)- 9425220162, श्रीमती विद्या केडिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष )- 9300621291, डॉ राधेश्याम अग्रवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)- 9040474778 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
शिविर के दौरान कोविङ-19 के नियमों का
पालन करते हुए मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही शिविर में शामिल होने की अपील आयोजन समिति ने की है ।
About The Author





Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.