अटल बिहारी वाजपेयी विष्वविद्यालय एवं स्पीक मैके द्वारा पांच दिवसीय कार्यषाला का आयोजन
अटल बिहारी वाजपेयी विष्वविद्यालय एवं स्पीक मैके द्वारा पांच दिवसीय कार्यषाला का आयोजन
भुवनवर्मा बिलासपुर 12 अक्टूबर 2021
बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपेयी विष्वविद्यालय एवं स्पीक मैके द्वारा पांच दिवसीय लोकनृत्य कार्यषाला का आभासी माध्यम से आयोजन किया गया है। इसमें विष्वविद्यालय के होटल प्रबंधन एवं आतिथ्य सत्कार, माइक्रोबायोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, वाणिज्य, एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त बिलासा कन्या महाविद्यालय, नवीन कन्या महाविद्यालय, अल्लोस विद्यालय (बेमेतरा), जे.पी. इंटरनेषनल विद्यालय (कांकेर) तथा रिवरडेल वर्ल्ड विद्यालय (महासमुंद) भी भाग ले रहे हैं। इस कार्यषाला की अगुवाई अटल बिहारी वाजपेयी विष्वविद्यालय कर रहा है। इसके संयोजक प्रोफेसर हैरी जॉर्ज, सह सयोजक प्रोफेसर स्वाति रोज टोप्पो एवं तकनीक संयोजक जोजी जोस स्पीक मैके की ओर से बाबा प्रसाद अगुवाई कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि भारतीय विरासत के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसमें निहित मूल्यों को आत्मसात कर युवाओं को प्रेरित करने एवं औपचारिक षिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विष्वविद्यालय गुरू प्रभात कुमार महतो जी, सुचंद महतो एवं जयराम महतो द्वारा झारखण्ड के प्रमुख लोकनृत्य पुरूलिया छऊ का ऑनलाईन प्रषिक्षण दिया जा रहा है, जिससे बच्चे अत्यंत ही आनंदित एवं प्रोत्साहित हो रहे हैं और अपने देष के समृद्ध संस्कृति को जानने हेतु ही उत्साहित हैं।