लखीमपुर खीरी में आंदोलन रत किसानों को मार डालने के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग : कांग्रेस नेताओं ने आज मुख्य डाकघर के सामने मौन रहकर दिए धरना

0
Screenshot_20211011-143617

लखीमपुर खीरी में आंदोलन रत किसानों को मार डालने के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग : कांग्रेस नेताओं ने आज मुख्य डाकघर के सामने मौन रहकर दिए धरना

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 अक्टूबर 2021

बिलासपुर जिला /शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलन रत किसानों को वाहन से कुचल कर मार डालने के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते हुए अंचल के कांग्रेस नेताओं ने आज मुख्य डाकघर के सामने मौन रहकर धरना प्रदर्शन किया ।

मुख्य डाकघर के सामने मौन धरना दिया गया जिसमे बैजनाथ चंद्राकर, शैलेश पांडेय, अटल श्रीवास्तव ,प्रमोद नायक, श्याम कश्यप मणिराम ,रश्मि सिंह ,विजय केशरवानी ,विजय पांडेय ,रामशरण यादव , श्रीमती वाणी राव ,इंग्रिड मेकलाउड,अंबालिका साहू ,जफर अली,विनोद साहू ,एम आई सी सदस्य संध्या तिवारी ,तरु तिवारी,ब्रजेश साहू सुभाष एल्डरमेन, पवन सोनी समेत बड़ी संख्या जिले में नगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे । ज्ञात हो कि लखीमपुर खीरी घटना के आरोपी आरोपी को उप्र पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जिस पर उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है । पुलिस रिमांड पर आरोपी को दिए जाने की मांग पर कोर्ट आज दोपहर बाद सुनवाई करने वाला है ।

विदित हो कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र की मुश्किलें बढ़ती जा रही है । उसके पुत्र ने योगी सरकार और केंद्र सरकार की भी किरकिरी कर डाली है ।लखीमपुर खिरी में आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा ने अपनी वाहन चला दी थी जिससे कई किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई थी ।घटना के बाद आरोपी फरार था जिसे कल गिरफ्तार तो कर लिया गया मगर तमाम विपक्षी दल आरोपी के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे है । इस घटना के विरोध में जहां आज पूरा महाराष्ट्र बंद है वही काग्रेस पार्टी आज ही पूरे देश में मौन धरना दे रही है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *